अभी तक Idea 2G, 3G और 4G डाटा के लिए अलग-अलग कीमत लेता है.
मोबाइल ऑपरेटर Idea ने अपने यूजर्स के लिए एक नया ऑफर पेश किया है. दरअसल अभी तक Idea 2G, 3G और 4G डाटा के लिए अलग-अलग कीमत लेता है. लेकिन अब से Idea ऐसा न करके, 2G, 3G और 4G डाटा के लिए एक ही कीमत लेगा.
दरअसल Reliance Jio ने सितम्बर 2016 में भारतीय बाज़ार में अपनी 4G सेवा पेश की थी. Jio ने शुरुआत में वेलकम ऑफर को पेश किया था, जिसके तहत 31 दिसम्बर 2016 तक यूजर्स को हर दिन अनलिमिटेड 4G डाटा के साथ ही फ्री वोइस कॉल्स और कई सुविधायें भी फ्री मिल रही थीं. बाद भी Jio ने Happy New Year Offer को पेश किया जिसके तहत हर दिन 1GB 4G डाटा मिल रहा है. साथ ही फ्री वोइस कॉल्स की सुविधा भी दी जा रही है. Happy New Year Offer 31 मार्च 2017 तक वैध है. Syska X110 11000mAH Power Bank (Black-Grey), अमेज़न पर 999 रूपये में खरीदें
वैसे अभी हाल ही में Reliance Jio ने Prime Membership को पेश किया है, जिसके लिए यूजर को एक साल के लिए Rs. 99 का भुगतान करना होगा, उसके बाद वह Rs. 303 हर महीने भुगतान करता है तो उसे Happy New Year Offer के तहत मिलने वाले सभी लाभ मिलेंगे. Lenovo PA13000 13000 mAh Powerbank (White), अमेज़न पर 1,399 रूपये में खरीदें