आईडिया ने पेश किया निर्वाणा पोस्टपेड प्लान

Updated on 15-Dec-2017
HIGHLIGHTS

नए निर्वाणा पोस्टपेड प्लान्स की रेंज Rs 389 से Rs 2,999 तक है और यह प्लान्स अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स, 100 SMS प्रतिदिन और अलग-अलग डाटा बेनिफिट्स ऑफर करते हैं.

आईडिया सेलुलर ने नए निर्वाणा पोस्टपेड प्लान्स पेश किए हैं जो एयरटेल मायप्लान इनफिनिटी और वोडाफोन RED पोस्टपेड प्लान्स को टक्कर देंगे. आईडिया ने कुल 8 नए पोस्टपेड प्लान्स पेश किए हैं और ये सभी प्लान्स अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स, 100 SMS प्रतिदिन और अलग-अलग डाटा बेनिफिट्स ऑफर करते हैं. कंपनी ने अपने पुराने प्लान्स को रिवेम्प्ड कर के निर्वाणा पोस्टपेड प्लान्स नाम दिया है. यह प्लान्स Rs 389 से शुरू होते हैं और एयरटेल और वोडाफोन की तरह इनकी अधिकतम रेंज Rs 2,999 है. 

जैसा कि ऊपर बताया गया है निर्वाणा प्लान्स Rs 389 से शुरू होते हैं. यह प्लान अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स ऑफर करता है और इस प्लान के अंतर्गत रोमिंग में इनकमिंग कॉल्स फ्री रहती हैं. Rs 389 के पोस्टपेड प्लान के अलावा, सभी पोस्टपेड प्लान्स में अनलिमिटेड वोइस कॉल्स और रोमिंग के अन्दर फ्री इनकमिंग और आउटगोइंग मिलती है. आईडिया के ये सभी प्लान्स अलग-अलग डाटा बेनिफिट्स ऑफर करते हैं. 

Rs 389 के प्लान में 10GB हाई स्पीड डाटा मिलता है, वहीं Rs 499 और Rs 694 के प्लान्स में क्रमश: 20GB और 35GB डाटा मिलता है. इसी तरह Rs 649, Rs 999 और Rs 1,299 के प्लान्स में क्रमश: 35GB, 60GB और 85GB डाटा मिलता है और Rs 1,699, Rs 1,999 और Rs 2,999 के निर्वाणा पोस्टपेड प्लान्स में प्रति बिलिंग साइकिल क्रमश: 110GB, 135GB और 220GB डाटा मिलेगा.

Rs 1,299 और Rs 2,999 के पोस्टपेड प्लान्स में फ्री ISD वोइस मिनट्स भी मिल रहे हैं और ऊपर बताए गए सभी प्लान्स डाटा रोलोवर स्कीम के साथ आते हैं जिसके अंतर्गत यूज़र्स अपने प्लान का बिना यूज़ किया गया 500GB डाटा तक अगले महीने के रिचार्ज में ऐड कर सकते हैं. निर्वाणा पोस्टपेड प्लान्स के अन्दर Rs 1,299 या उससे कम के रिचार्ज में ग्राहक 200GB तक डाटा कैरी फॉरवर्ड कर सकते हैं और Rs 1,699 और उससे अधिक के रिचार्ज में 500GB डाटा तक कैरी फॉरवर्ड किया जा सकता है. 

आईडिया इन सभी प्लान्स के साथ फ्री म्यूज़िक, मूवीज़, गेम्स और मैगज़ीन सब्सक्रिप्शन भी दे रही है. इसके अलावा, यूजर्स को Rs 499 और उससे अधिक प्लान में आईडिया सिलेक्ट मेम्बरशिप भी मिलेगा जिसके ज़रिए यूज़र्स आईडिया स्टोर्स और कॉल सेंटर पर प्रायोरिटी एक्सेस मिलता है और माय आईडिया ऐप पर खास डील्स और प्रमोशन्स भी मिलते हैं. 

अंत में, निर्वाणा पोस्टपेड में Rs 389 के प्लान को छोड़कर यूज़र्स को आईडिया फोन सिक्योर फीचर मिलता है जो 12 महीने के लिए फ्री एंटी-थेफ़्ट, एंटीवायरस और डैमेज प्रोटेक्शन ऑफर करता है. 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :