जब से आईडिया और वोडाफोन का मर्जर पूरा हुआ है, उसके बाद से ही दोनों कंपनियों ने कई नए प्लान्स पेश किये हैं। अब चाहे वह इंटरनेट पैक हों, लॉन्ग टर्म ऑफर हों, या फिर दोनों का ही कॉम्बो हो। इसके अलावा कंपनी ने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही श्रेणी को मज़बूत करने पर भी जोर दिया है। आपको बता देते हैं कि अभी हाल ही में वोडाफोन ने एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था, जिसकी कीमत Rs 1,999 थी।
इसके अलावा ऐसा ही एक प्लान कंपनी ने कुछ समय पहले भी लॉन्च किया था, यह Rs 999 में आने वाला लॉन्ग टर्म प्लान है। हालाँकि अब आईडिया की ओर से भी अपने पोर्टफोलियो में यह दोनों ही प्लान्स लॉन्च कर दिए गए हैं।
आईडिया की ओर से अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो में एक नया प्लान Rs 999 की कीमत में लॉन्च किया गया है, इस प्लान को 365 दिनों की वैधता के साथ लॉन्च किया गया है। आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको पूरी वैधता के लिए 12GB डाटा ऑफर किया जा रहा है।
इसका मतलब है कि आपको यह प्लान इसलिए भी अच्छा लगने वाला है, क्योंकि अगर आप ज्यादा डाटा का इस्तेमाल नहीं करते हैं। इस प्लान में आपको इस डाटा के अलावा अनलिमिटेड लोकल, STD, और रोमिंग कॉल्स मिल रही हैं, इसके साथ ही आपको 100 SMS भी मिल रहे हैं। हालाँकि यह प्लान अभी के लिए मात्र पंजाब सर्कल में ही मान्य है।
अगर हम Rs 1,999 की कीमत में आने वाले प्रीपेड प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि यह प्लान आपको 365 दिनों की वैधता के साथ मिल रहा है। इस प्लान एम् आपको 1.5GB डेली डाटा मिल रहा है। इसके अलावा आपको इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स मिल रही हैं। इसके अलावा इस प्लान में भी आपको 100 SMS रोजाना मिल रहे हैं। यह प्लान आपको केरल सर्कल में ही मिलने वाला है।