इस पार्टनरशिप के तहत आईडिया नोकिया की मदद से केरल, आंध्र प्रदेश और हरियाणा में अपनी 4G सेवा देगा.
आईडिया सेलुलर ने 3 सर्किलों में अपनी 4G सेवा देने के लिए नोकिया के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के तहत आईडिया नोकिया की मदद से केरल, आंध्र प्रदेश और हरियाणा में अपनी 4G सेवा देगा.
आईडिया और नोकिया के इस समझौता के अनुसार, आईडिया सेलुलर नोकिया की सिंगल रन टेक्नोलॉजी के जरिए 4G सेवा देगी. वैसे बता दें कि इस टेक्नोलॉजी के जरिए एक ही प्लेटफार्म पर एक साथ 2G, 3G और 4G सेवा का संचालन किया जा सकता है.
समझौता के तहत नोकिया आईडिया सेलुलर कोर नेटवर्क के आधुनिकीकरण और विस्तार का समर्थन भी करेगा, साथ ही 4G LTE के रोलआउट के लिए ऑपरेशनल सपोर्ट सिस्टम का भी सपोर्ट देगा. इसके साथ ही नोकिया नेटवर्क तैनाती के लिए प्रोफेशनल सेवा, नेटवर्क प्लानिंग और ऑप्टिमाइजेशन, प्रणाली एकीकरण और पर्यवेक्षी प्रबंधित सेवाओं का सपोर्ट भी देगा.