आईडिया ने 3 सर्किलों में 4G सेवा देने के लिए नोकिया से मिलाया हाथ
इस पार्टनरशिप के तहत आईडिया नोकिया की मदद से केरल, आंध्र प्रदेश और हरियाणा में अपनी 4G सेवा देगा.
आईडिया सेलुलर ने 3 सर्किलों में अपनी 4G सेवा देने के लिए नोकिया के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के तहत आईडिया नोकिया की मदद से केरल, आंध्र प्रदेश और हरियाणा में अपनी 4G सेवा देगा.
आईडिया और नोकिया के इस समझौता के अनुसार, आईडिया सेलुलर नोकिया की सिंगल रन टेक्नोलॉजी के जरिए 4G सेवा देगी. वैसे बता दें कि इस टेक्नोलॉजी के जरिए एक ही प्लेटफार्म पर एक साथ 2G, 3G और 4G सेवा का संचालन किया जा सकता है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
समझौता के तहत नोकिया आईडिया सेलुलर कोर नेटवर्क के आधुनिकीकरण और विस्तार का समर्थन भी करेगा, साथ ही 4G LTE के रोलआउट के लिए ऑपरेशनल सपोर्ट सिस्टम का भी सपोर्ट देगा. इसके साथ ही नोकिया नेटवर्क तैनाती के लिए प्रोफेशनल सेवा, नेटवर्क प्लानिंग और ऑप्टिमाइजेशन, प्रणाली एकीकरण और पर्यवेक्षी प्रबंधित सेवाओं का सपोर्ट भी देगा.
इसे भी देखें: 4D फोकस के साथ भारत में लॉन्च हुआ सोनी का A68 A-Mount DSLR, कीमत Rs. 55,990
इसे भी देखें: लेनोवो आईडियापैड 100S लैपटॉप लॉन्च, कीमत Rs. 14,999
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile