देश की एक जानी मानी टेलीकॉम कंपनी यानी Idea की ओर से Sakhi Application को लॉन्च कर दिया है. यह प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स दोनों के लिए ही है. इसके माध्यम से आपातकाल अलर्टस, बैलेंस, और प्राइवेट नंबर रिचार्ज भी किया जा सकता है.
इस एप्लीकेशन को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह में लॉन्च किया गया है, हालाँकि यह सेवा पहले से ही आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए उपलब्ध है, इसके अलावा असम, नार्थ ईस्ट TN के साथ साथ चेन्नई, केरल गुजरात और जम्मू और कश्मीर में भी उपलब्ध है. हालाँकि मात्र इन राज्यों में ही नहीं यह सेवा आपको महाराष्ट्र, और गोवा के साथ मध्य प्रदेश में भी मिलने वाली है, इसे आप छत्तीसगढ़ और दिल्ली में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह जल्दी ही यानी एक महीने के अंदर ही 22 अन्य सर्कलों तक भी पहुंचा दी जायेगी.
इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि यह किसी भी स्मार्टफोन और किसी भी फ्रातुरे फोन के साथ काम कर सकती है. इसके अलावा यह उस समय भी काम कर सकती है, जब आपके पास वॉयस और डाटा बैलेंस न भी हो. ऐसा भी कहा जा सकता है कि महिलाओं की किसी भी आपातकाल स्थिति में वह इस ऐप का इस्तेमाल कर सकती हैं.
आपको इसके लिए सबसे पहले एक मल्टीलिंगुअल टोल-फ्री नंबर यानी 1800-123-100 पर कॉल करना होगा.
इसके बाद आपको अपनी फैमिली और फ्रेंड में से लगभग 10 मोबाइल नंबर आपातकाल की स्थिति में मदद के लिए रजिस्टर्ड कर सकती हैं. इन्हें आपको इमरजेंसी नंबर के तौर पर सेव करना होगा.
एक रजिस्टर्ड आईडिया सखी के पास लगभग 10 डिजिट का प्रॉक्सी नंबर आता है, जिससे वह अपने कनेक्शन को रिचार्ज कर सकती हैं, हालाँकि एक खास बात इसकी यह है कि आपको किसी भी रिटेल रिचार्ज स्टोर पर अपने नंबर को बताने की जरूरत नहीं है, बल्कि इस नंबर से ही आप अपने फोन को रिचार्ज कर सकती हैं. इसके बाद उन्हें 10 मिनट की फ्री लोकल/एसटीडी कॉल, 10 SMS और 100MB डाटा भी मिलने वाला है.
इसके लिए आपको 55100 पर एक मिस कॉल करना होगा, जो इमरजेंसी अलर्ट भेजने में आपकी मदद करने वाला है. इसके बाद एक कॉल फ़्लैश, और SMS अपनी लोकेशन और टाइम डिटेल्स के साथ इमरजेंसी कॉन्टेक्ट को भेज सकती हैं. जिसके बाद आपके करीबी लोग अलर्ट हो जाने वाला हैं, और आपकी मदद के लिए भी आ जाने वाले हैं.
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Google Maps पर ऐसे करें घर का नाम और पता ऐड
Samsung ने पेश किए Galaxy Watch Active, Galaxy Fit और Galaxy Buds