International Women’s Day: Idea Sakhi लॉन्च, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध

International Women’s Day: Idea Sakhi लॉन्च, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध
HIGHLIGHTS

आईडिया ने अपने सखी ऐप को लॉन्च कर दिया है, यह ऐप इस तरह से बनाया गया है कि यह किसी भी स्मार्टफोन और फीचर फोन के साथ काम करने में सक्षम है. हालाँकि उस स्थिति में भी जब किसी यूजर्स के बाद किसी भी कारण से वॉयस या डाटा बैलेंस न भी हो.

खास बातें:

  • आईडिया की ओर से महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Idea Sakhi को लॉन्च कर दिया है
  • इसे एक्टिवेट करना बड़ा ही आसान है, सबसे पहले आपको इसके लिए पंजीकरण करना होगा 
  • इसके बाद किसी भी आपातकाल की स्थिति में आपके करीबियों को आपकी जानकारी मिल जाने वाली है

 

देश की एक जानी मानी टेलीकॉम कंपनी यानी Idea की ओर से Sakhi Application को लॉन्च कर दिया है. यह प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स दोनों के लिए ही है. इसके माध्यम से आपातकाल अलर्टस, बैलेंस, और प्राइवेट नंबर रिचार्ज भी किया जा सकता है.

इस एप्लीकेशन को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह में लॉन्च किया गया है, हालाँकि यह सेवा पहले से ही आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए उपलब्ध है, इसके अलावा असम, नार्थ ईस्ट TN के साथ साथ चेन्नई, केरल गुजरात और जम्मू और कश्मीर में भी उपलब्ध है. हालाँकि मात्र इन राज्यों में ही नहीं यह सेवा आपको महाराष्ट्र, और गोवा के साथ मध्य प्रदेश में भी मिलने वाली है, इसे आप छत्तीसगढ़ और दिल्ली में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह जल्दी ही यानी एक महीने के अंदर ही 22 अन्य सर्कलों तक भी पहुंचा दी जायेगी.

इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि यह किसी भी स्मार्टफोन और किसी भी फ्रातुरे फोन के साथ काम कर सकती है. इसके अलावा यह उस समय भी काम कर सकती है, जब आपके पास वॉयस और डाटा बैलेंस न भी हो. ऐसा भी कहा जा सकता है कि महिलाओं की किसी भी आपातकाल स्थिति में वह इस ऐप का इस्तेमाल कर सकती हैं. 

Idea Sakhi के लिए कैसे करें पंजीकरण और ऐसे करें एक्टिवेट

आपको इसके लिए सबसे पहले एक मल्टीलिंगुअल टोल-फ्री नंबर यानी 1800-123-100 पर कॉल करना होगा.

इसके बाद आपको अपनी फैमिली और फ्रेंड में से लगभग 10 मोबाइल नंबर आपातकाल की स्थिति में मदद के लिए रजिस्टर्ड कर सकती हैं. इन्हें आपको इमरजेंसी नंबर के तौर पर सेव करना होगा.

एक रजिस्टर्ड आईडिया सखी के पास लगभग 10 डिजिट का प्रॉक्सी नंबर आता है, जिससे वह अपने कनेक्शन को रिचार्ज कर सकती हैं, हालाँकि एक खास बात इसकी यह है कि आपको किसी भी रिटेल रिचार्ज स्टोर पर अपने नंबर को बताने की जरूरत नहीं है, बल्कि इस नंबर से ही आप अपने फोन को रिचार्ज कर सकती हैं. इसके बाद उन्हें 10 मिनट की फ्री लोकल/एसटीडी कॉल, 10 SMS और 100MB डाटा भी मिलने वाला है. 

कैसे आपातकाल की स्थिति में भेजें सेफ्टी अलर्ट 

इसके लिए आपको 55100 पर एक मिस कॉल करना होगा, जो इमरजेंसी अलर्ट भेजने में आपकी मदद करने वाला है. इसके बाद एक कॉल फ़्लैश, और SMS अपनी लोकेशन और टाइम डिटेल्स के साथ इमरजेंसी कॉन्टेक्ट को भेज सकती हैं. जिसके बाद आपके करीबी लोग अलर्ट हो जाने वाला हैं, और आपकी मदद के लिए भी आ जाने वाले हैं.

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

Google Maps पर ऐसे करें घर का नाम और पता ऐड

Samsung ने पेश किए Galaxy Watch Active, Galaxy Fit और Galaxy Buds

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo