आईडिया ने गूगल प्ले स्टोर से ऐप खरीदने को बना दिया है बहुत आसान, बता दें कि आईडिया ने डायरेक्ट कैरिएर बिलिंग प्रणाली की शुरुआत की है जिसके माध्यम से आप अपने पोस्टपेड या प्रीपेड अकाउंट से गूगल प्ले स्टोर के कोई भी ऐप खरीद पाएंगे, अभी तक ऐसा करने के लिए आपको अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जरुरत होती थी.
अब गूगल प्ले स्टोर से कोई भी ऐप खरिएने के लिए आपको आईडिया बिलिंग ऑप्शन का चुनाव करना होगा जिसके बाद आप अपने पोस्टपेड या प्रीपेड अकाउंट से इसे खरीद सकते हैं. इसके लिए कंपनी को भी आपको कुछ रुपये अदा करने होंगे, यानी ऐप की कीमत के साथ आपको आईडिया को भी कुछ रुपये चुकाने होंगे. यह पहली बार है कि भारत में इस तरह कि कोई सेवा लॉन्च की गई है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
आईडिया सेलुलर के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर P. Lakshminarayana का कहना है कि, आईडिया भारत में इंटरनेट की क्रांति के जाना जाता है, जैसे कि 3G और 4G सेवा भारत में आईडिया ही सबसे पहले लाया है. और इसके अलावा आईडिया भारत के लगभग 880 मिलियन लोगों को इंटरनेट उपलब्ध करा रहा है. इसके अलावा गूगल के साथ ये साझेदारी भी भारत में हुई इस तरह की पहली साझेदारी कही जा सकती है. और इससे लोगों को काफी फायदा होने वाला है, क्योंकि जिन लोगों के पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड नहीं होता वह गूगल प्ले स्टोर से कुछ नहीं खरीद पाते हैं लेकिन अब वह खरीद पायेंगे.”
पिछले साल, आईडिया ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ भी इसी तरह की एक डील की थी. इस डील के अनुसार, विंडोज फ़ोन के यूजर्स विंडोज स्टोर से ऐप्स और गेम्स खरीदने में सक्षम हुए थे. और जो रकम आपको अदा करनी होती थी वह आपके मासिक बिल में जुड़कर आती थी, या उनके प्रीपेड बैलेंस से काट ली जाती थी.
इसे भी देखें: लोजिटेक UE बूम 2 ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च, Rs. 15,995
इसे भी देखें: शाओमी Mi मैक्स की टीजर इमेज आई सामने