आईडिया ने पेश किया नया ‘वैलिडिटी एक्युमुलेशन’ फीचर, यूजर को होंगे ये फायदे
यह लेटेस्ट फीचर आईडिया के Rs. 398 के प्लान के लॉन्च होने के कुछ दिन बाद ही आया है. इस प्लान में यूज़र्स को 1GB डाटा, प्रतिदिन 100 SMS और फ्री रोमिंग कॉल्स मिलती हैं और इस रिचार्ज की वैधता 70 दिनों की है.
आईडिया सेलुलर ने नया फीचर लॉन्च किया है जिसे ‘वैलिडिटी एक्युमुलेशन’ नाम दिया गया है इस फीचर के अंतर्गत यूज़र्स लम्बे समय की अवधि के लिए रिचार्ज एक्टिवेट कर सकते हैं और यह रिचार्ज पिछले रिचार्ज की वैधता खत्म होते ही एक्टिवेट हो जाते हैं. अभी तक, रिलायंस जियो यूज़र्स को पहले ‘माय वाउचर’ फीचर दिया जा रहा था जिसके ज़रिए यूज़र्स अपने प्लान की वैधता खत्म होने से पहले ही अपना प्लान रिचार्ज कर सकते थे. यह लेटेस्ट फीचर आईडिया के Rs. 398 के प्लान के लॉन्च होने के कुछ दिन बाद ही आया है. इस प्लान में यूज़र्स को 1GB डाटा, प्रतिदिन 100 SMS और फ्री रोमिंग कॉल्स मिलती हैं और इस रिचार्ज की वैधता 70 दिनों की है.
वैलिडिटी एक्युमुलेशन फीचर के ज़रिए आईडिया यूज़र्स अब लम्बी अवधि के लिए एक ही समय में रिचार्ज कर सकते हैं जो कि पिछला पैक ख़त्म होने पर एक्टिवेट हो जाएँगें. उदाहरण के लिए अगर यूज़र्स Rs. 398 का प्लान दो बार रिचार्ज करते हैं तो उन्हें 140 दिनों तक इसका लाभ मिलेगा. अगर यूज़र्स इस प्लान को तीन बार रिचार्ज करते हैं तो यूज़र्स को 210 दिनों तक इस प्लान का लाभ मिलेगा. यह ध्यान देने वाली बात है कि अगर कंपनी अपने टेरिफ प्लान्स को अपडेट करती है या बदलती है तो भी यूज़र्स को वही बेनिफिट्स मिलते रहेंगें.
आईडिया ने अभी इस बारे में पुष्टि नहीं की है कि यूज़र्स कुल कितनी बार इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह भी नहीं पता चला है कि यह फीचर आईडिया के सभी वर्तमान प्लान्स के लिए उपलब्ध होगा या कुछ ख़ास प्लान्स के लिए. एक ही समय में कई रिचार्ज करने पर कंपनी कोई स्पेशल ऑफर भी नहीं दे रही है.