यह ऑफर itel के कुछ चुने हुए स्मार्टफ़ोन पर आज से मिलना शुरू हो गया है.
आईडिया सेलुलर (Idea) ने स्मार्टफ़ोन ब्रांड itel के साथ हाथ मिलाया है. इस पार्टनरशिप के तहत आईडिया (Idea) अगले 6 महीनों के लिए हर महीने itel स्मार्टफोंस को 1GB डाटा फ्री देगा. हर महीने फ़ोन को 1GB डाटा फ्री मिलेगा. इस ऑफर के तहत कुल 6GB डाटा दिया जायेगा. Lenovo Power Bank PB410 5000mAh – Silver, अमेज़न पर 946 रूपये में खरीदें
इस ऑफर को पाने के लिए यूजर्स को http://i4all.ideacellular.com/offers साईट पर जाना होगा और साथ ही उनके पास आईडिया की सिम भी होनी चाहिए. इस साईट पर जाने के बाद उनको ‘Let’s Get Started’ पर क्लिक करना होगा. यह साईट यूजर के मोबाइल नंबर और IMEI को अपने आप ले लेगी. इसके बाद यूजर को ‘Show My Offers’ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद सेलेस्ट करें ‘itel 1GB’. Dell Inspiron 11 3162 11.6-inch Laptop, अमेज़न पर 12,799 रूपये में खरीदें