digit zero1 awards

आईडिया सेलुलर itel स्मार्टफोंस को देगा 6GB फ्री डाटा

आईडिया सेलुलर itel स्मार्टफोंस को देगा 6GB फ्री डाटा
HIGHLIGHTS

यह ऑफर itel के कुछ चुने हुए स्मार्टफ़ोन पर आज से मिलना शुरू हो गया है.

आईडिया सेलुलर (Idea) ने स्मार्टफ़ोन ब्रांड itel के साथ हाथ मिलाया है. इस पार्टनरशिप के तहत आईडिया (Idea) अगले 6 महीनों के लिए हर महीने itel स्मार्टफोंस को 1GB डाटा फ्री देगा. हर महीने फ़ोन को 1GB डाटा फ्री मिलेगा. इस ऑफर के तहत कुल 6GB डाटा दिया जायेगा.  Lenovo Power Bank PB410 5000mAh – Silver, अमेज़न पर 946 रूपये में खरीदें

यह ऑफर आज से शुरू हो गया है. हालाँकि यह फ्री डाटा कुछ सिलेक्टेड itel स्मार्टफोंस को भी मिलेगा. इस लिस्ट में it1409, it1407, it1508, it1508+ और पॉवर प्रो सीरीज; it1516+ शामिल है. Intex IT-PB11K 11000mAH Power Bank (Black), अमेज़न पर 929 रूपये में खरीदें

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

इस ऑफर को पाने के लिए यूजर्स को http://i4all.ideacellular.com/offers साईट पर जाना होगा और साथ ही उनके पास आईडिया की सिम भी होनी चाहिए. इस साईट पर जाने के बाद उनको ‘Let’s Get Started’ पर क्लिक करना होगा. यह साईट यूजर के मोबाइल नंबर और IMEI को अपने आप ले लेगी. इसके बाद यूजर को ‘Show My Offers’ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद सेलेस्ट करें ‘itel 1GB’. Dell Inspiron 11 3162 11.6-inch Laptop, अमेज़न पर 12,799 रूपये में खरीदें

बता दें कि, पहले महीने के लिए तो 1GB डाटा बिना किसी भुगतान के मिलेगा, लेकिन अगले 5 महीनों के लिए फ्री डाटा पाने के लिए यूजर को हर महीने Rs. 50 या उससे ज्यादा कीमत का वोइस या डाटा रिचार्ज करना होगा.  Dell Inspiron 11 3162 11.6-inch Laptop, अमेज़न पर 12,799 रूपये में खरीदें

इसे भी देखें: एयरटेल ने अपने यूज़र्स को गिफ्ट किया 30GB 4G डाटा

इसे भी देखें: MobiKwik के जरिये आप रिलायंस जियो प्राइम मेम्बरशिप को पा सकते हैं सिर्फ Rs. 49 में

सोर्स

Dell Inspiron 11 3162 11.6-inch Laptop, अमेज़न पर 12,799 रूपये में खरीदें

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo