एयरटेल और वोडाफोन भी अपने यूज़र्स को रोमिंग पर मुफ्त इनकमिंग कॉल की सुविधा दे रहे हैं.
टेलीकॉम ऑपरेटर आईडिया सेलुलर (Idea) ने अपने यूज़र्स के लिए एक नई घोषणा की है. इस नई घोषणा के तहत 1 अप्रैल 2017 से सभी आईडिया (Idea) यूज़र्स को रोमिंग पर मुफ्त इनकमिंग कॉल की सुविधा मिलेगी. अभी हाल ही में एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन (Vodafone) ने भी अपने यूज़र्स के लिए ऐसी ही घोषणा की थी.
इसके साथ ही आईडिया (Idea) ने एक नए इंटरनेशनल रोमिंग टैरिफ की भी घोषणा की है. इस नए टैरिफ के तहत विदेश यात्रा पर गए हुए यूज़र्स को भारी बिलों से छुटकारा मिलेगा. इस नए प्लान से विदेश यात्रा पर गए हुए यूज़र्स को अब 85% कम बिल देने पड़ेगा.
अब आईडिया (Idea) के इंटरनेशनल रोमिंग वैल्यू पैक के तहत 400 मिन्ट्स आउटगोइंग कॉल्स, 3GB डाटा, 100 मैसेज हर दिन और अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल्स भी सुविधा मिलती है. इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है और इसके लिए यूज़र्स को एशिया में यात्रा के लिए Rs. 2,499 का भुगतान करना होता है, वहीँ यूरोप में यात्रा के लिए Rs. 5,999 का भुगतान करना होगा.
वैसे आपको बता दें कि, रिलायंस जियो (Reliance Jio) की 4G सेवा लॉन्च होने के बाद से अब तक भारतीय टेलीकॉम बाजार में काफी हलचल मची हुई है. अभी हाल ही में आईडिया (Idea) ने अपने यूज़र्स के लिए Rs. 345 की कीमत का प्लान पेश किया है, इसके तहत यूज़र्स को हर दिन 500MB 4G डाटा के साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स भी सुविधा मिल रही है.