4G VoLTE सर्विस के जरिये कम कीमत में क्वालिटी फ़ोन कॉल्स की जा सकती है.
आईडिया सेलुलर भी भारत में जल्द ही अपनी 4G VoLTE कालिंग सेवा शुरू करने की योजना बना रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आईडिया सेलुलर अगले साल की शुरूआत तक 4G VoLTE आधारित कालिंग सेवा शुरू करेगी. फ़िलहाल रिलायंस जियो एक मात्र ऐसी कंपनी है जो 4G voLTE आधारित कालिंग सेवा दे रही है.
आईडिया की योजना है कि, वह साल 2018 की शुरूआत तक भारत में अपनी VoLTE आधारित कालिंग सेवा पेश कर देगी. इसके साथ ही कंपनी अपने सभी 3G यूजर्स को भी 4G नेटवर्क पर लाना चाहती है.
वैसे बता दें कि, पिछले साल जियो ने भारत में अपनी 4G सेवा को आधिकारिक तौर पर पेश किया था, और तभी से भारतीय टेलीकॉम बाज़ार में काफी हलचल मची हुई है. बहुत से यूजर्स जियो के नेटवर्क पर चले गए हैं. हालाँकि अन्य कंपनियां भी अपने साथ अपने यूजर्स को बनाये रखने के लिए रोजाना कोई न कोई नया ऑफर पेश कर रही हैं. इसके साथ ही पिछली कुछ समय से टेलीकॉम कंपनियां नए नए ऑफर पेश कर रही हैं ताकि नए यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ा जा सके.