digit zero1 awards

Idea ने पेश किया नया प्लान, अब हर दिन दे रही है 1GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स

Idea ने पेश किया नया प्लान, अब हर दिन दे रही है 1GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स
HIGHLIGHTS

इससे पहले इस कीमत में Idea सिर्फ 500MB डाटा ही हर दिन दे रही थी.

टेलीकॉम कंपनी Idea ने बाज़ार में अपना नया प्लान पेश किया है. दरअसल इस नए प्लान की कीमत Rs. 348 रखी गई है और इसके तहत यूजर्स को हर दिन 1GB 4G डाटा 28 दिनों के लिए मिलेगा. साथ ही इसके तहत अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी मिल रही है. यह प्लान सिर्फ उन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है जिनके पास 4G हैंडसेट मौजूद है.

Redmi 4A (Gold, 16GB), अमेज़न पर 5,999 रूपये में खरीदें

इससे पहले Idea Rs. 348 में अनलिमिटेड कॉल्स के साथ हर दिन सिर्फ 500MB डाटा ही यूजर्स को दे रहा था. लेकिन मौजूदा टेलीकॉम बाज़ार के हालातों को देखते हुए Idea ने अपने इस प्लान को एक बार फिर से ज्यादा डाटा के साथ पेश किया है.

Redmi 4A (Grey, 16GB), अमेज़न पर 5,999 रूपये में खरीदें

वैसे आपको बता दें कि, Jio Rs. 303 में अपने प्राइम मेम्बरशिप वाले यूजर्स को हर महीने 30GB 4G डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा दे रहा है. साथ ही अभी हाल ही में 31 मार्च को कंपनी ने Jio Summer Surprise ऑफर को पेश किया है. जिसके तहत Rs. 303 के रिचार्ज पर यूजर्स को अगले तीन महीनों के लिए हर दिन 1GB 4G डाटा दे रहा है. Jio ने जब से बाज़ार में कदम रखा है तब से ही बाज़ार में कई हलचल मची हुई है और अन्य कंपनियों को भी बाज़ार में अपने यूजर्स को अपने साथ जोड़े रखने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है. 

Redmi 4A (Gold, 16GB), अमेज़न पर 5,999 रूपये में खरीदें

Redmi 4A (Grey, 16GB), अमेज़न पर 5,999 रूपये में खरीदें

सोर्स

 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo