अभी हाल ही में जैसा कि हमने भी आपको बताया था कि आईडिया सेलुलर ने अपने Nirvana Postpaid Plans में कुछ बदलाव किये थे, इन सभी प्लान्स में अब आपको ज्यादा डाटा मिल रहा है। हालाँकि कुछ अन्य कारणों से Idea ने अब अपने द्वारा अपने यूजर्स को Nirvana Plans में दिए जा रहे SMS की सुविधा को काफी कम कर लिया है। आपको बता दें कि अब आपको Idea के Nirvana Plans में 100 SMS प्रतिदिन के स्थान पर 100 SMS प्रति महीने मिलने वाले हैं। जहां एक ओर आपको इन पोस्टपेड रिचार्ज प्लान्स में 3000 SMS मिल रहे थे, वहां अब आपको पूरी वैधता के लिए मात्र 100 SMS ही मिलने वाले हैं।
हालाँकि अगर आप आईडिया के Rs 1,500 के ऊपर आने वाले प्लान्स की बात करते हैं तो आपको अभी भी इन आईडिया Nirvana Postpaid Plans में 3000 SMS प्रति महीने ही मिल रहे हैं। इसका मतलब है कि आईडिया के Nirvana Postpaid Plans जो Rs 399, Rs 499, Rs 999 और Rs 1,299 की कीमत में आते हैं, उनमें आपको 3000 के स्थान पर मात्र 100 SMS प्रति महीने ही मिलने वाले हैं, हालाँकि अगर हम बात करें Rs 1,699, Rs 1,999 और Rs 2,999 की कीमत में आने वाले पोस्टपेड Nirvana Plans की तो इनमें आपको अभी भी 3000 SMS प्रति महीने ही मिल रहे हैं, इसका मतलब है कि आपको 100 प्रति दिन इन प्लान्स में अभी भी दिये जा रहे हैं।
अगर हम आईडिया के इन प्लान्स में रिविजन के बाद मिलने वाले लाभ की बात करें तो आपको बता देते हैं कि आईडिया सेलुलर निर्वाण पोस्टपेड रिचार्ज प्लान्स में 4 पोस्टपेड रिचार्ज प्लान्स आते हैं। आईडिया सेलुलर के पास इस श्रेणी में Rs 399, Rs 499, Rs 999 और Rs 1,299 की कीमत में आने वाले प्लान्स आते हैं। हालाँकि कंपनी के पास लगभग 7 निर्वाण पोस्टपेड प्लान्स हैं। इनमें तीन अन्य प्लान्स यानी Rs 1,599 Rs 1,999 और Rs 2,999 वाले पोस्टपेड रिचार्ज प्लान्स भी हैं। हालाँकि अब आईडिया की ओर से इन्हें डिलीट कर दिया गया है। अब आईडिया सेलुलर के पास इस श्रेणी में मात्र 4 पोस्टपेड प्लान्स ही हैं।
Idea Cellular के Postpaid Nirvana Plans में Rs 399 की कीमत में आने वाले प्लान सबसे सस्ता है। हालाँकि कुछ समय पहले तक इस प्लान को Rs 389 में उपलब्ध कराया जा रहा था, लेकिन बाद में इस प्लान को Rs 399 में उपलब्ध कराया गया था। Rs 399 की कीमत में आने वाले Idea Cellular Nirvana Postpaid Plan में आपको Rs 40GB डाटा मिल रहा है, इसके अलावा आपको इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100SMS प्रतिदिन मिल रहे हैं।
आईडिया की Nirvana Postpaid प्लान्स की श्रेणी में यह दूसरा प्लान है। इस प्लान में अब आपको 75GB डाटा मिल रहा है। हालाँकि अभी तक इस प्लान में आपको मात्र 40GB डाटा ही मिल रहा था। इसके अलावा इन प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन मिल रहा है। इसके अलावा इस प्लान में भी आपको पहले ही प्लान की तरह 200GB तक का रोलऑवर डाटा मिल रहा है।
अब अगर तीसरे प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि आईडिया के इस पोस्टपेड प्लान में या ऐसा भी कह सकते हैं कि इस रिचार्ज प्लान में आपको 100GB डाटा मिल रहा है, इसमें भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100SMS प्रतिदिन मिल रहे हैं, इसके अलावा आपको इस प्लान में 200GB का रोलऑवर डाटा भी मिल रहा है।
Idea के Nirvana Postpaid Plans की बात करें तो इस श्रेणी में आखिरी प्लान को Rs 1,299 की कीमत में लिया जा सकता है। इस प्लान में अब आपको 125GB डाटा मिल रहा है। इस प्प्लन में भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100SMS प्रतिदिन मिल रहे हैं, साथ ही आईडिया के इस पोस्टपेड प्लान में भी आपको 200GB का रोलऑवर डाटा मिल रहा है। इसके अलावा इस प्लान के साथ आपको 100 मिनट की फ्री इंटरनेशनल कॉलिंग भी मिल रही है। जिसे आप USA, कनाडा, चाइना, होंग-कोंग, सिंगापुर, मलेशिया, और थाईलैंड कोड्स पर इस्तेमाल कर सकते हैं।