Idea Cellular ने पेश किया अपना नया पोस्टपेड Nirvana Plan, इन सेवाओं का उठा सकते हैं लाभ

Updated on 17-Mar-2018
By
HIGHLIGHTS

इस नए प्लान में डेटा कैरी फॉरवर्ड के साथ नॉनस्टॉप इंटरनेट, एश्योर्ड डिवाइस सिक्योरिटी तथा परिवार के बिल पर बचत की सुविधा दी जा रही है।

मोबाइल नेटवर्क सेवा प्रदाता कंपनी आइडिया सेल्युलर ने अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपनी 'निर्वाणा' श्रंखला में कई पोस्टपेड प्लान पेश किए हैं। कंपनी ने गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि आइडिया पोस्टपेड 'निर्वाणा' प्लान वनस्टॉप समाधान है, जिसमें अनलिमिटेड कॉल्स की आजादी है।

साथ ही, डेटा कैरी फॉरवर्ड के साथ नॉनस्टॉप इंटरनेट, एश्योर्ड डिवाइस सिक्योरिटी तथा परिवार के बिल पर बचत की सुविधा दी जा रही है। 

फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं 10,000 रूपये के अन्दर ये स्मार्टफोंस

कंपनी की ओर से कहा गया है कि इस प्लान में ग्राहकों को पूरे भारत में नि:शुल्क रोमिंग की सुविधा के साथ-साथ कई लाभ भी दिए गए हैं। जिनमें आईएसडी का फायदा और 4जी हैंडसेट पर 2,000 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है।

स्मार्टफोंस से लेकर हेडफोंस और स्पीकर्स तक, अमेज़न इंडिया पर इन प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट की मची धूम

आइडिया सेल्युलर के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शशि शंकर ने कहा, "निर्वाणा से ग्राहकों को अवगत कराने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार अभियान चलाया जा रहा है, जिसका मकसद यह बताना है कि आइडिया निर्वाणा पोस्टपेड प्लान किस प्रकार ग्राहकों को तनाव से मुक्त रख सकता है।"

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By