Idea Cellular ने भारत में अपने तीन नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिए हैं। इन प्लान में आपको लगभग 135GB तक डाटा मिल रहा है। हालाँकि यहाँ एक बात गौर करने वाली यह है कि इन प्लान्स को वोडाफ़ोन के रिचार्ज प्लान्स को टक्कर देने की नियत से लॉन्च किया गया है। अगर हम वोडाफ़ोन की चर्चा करें तो कंपनी की ओर से पिछले महीने तीन नए प्लान लॉन्च किये गए थे। यह प्लान Rs 209, Rs 479, और Rs 529 की कीमत में 1.5GB डेली डाटा के साथ लॉन्च किये गए थे।
हालाँकि अब आईडिया सेलुलर ने इन्हीं प्लान्स को टक्कर देने हेतु तीन अपने नए और लेटेस्ट रिचार्ज प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च कर दिया है। आईडिया ने अपने इन नए रिचार्ज प्लान्स को लगभग उसी बेनिफिट और उसी वैधता के साथ लॉन्च किया है, जो वोडाफ़ोन की ओर से पहले ही किया जा चुका है। अगर हम आईडिया सेलुलर के Rs 529 वाले प्लान की चर्चा करें तो इसमें आपको 90 दिनों की वैधता के साथ लगभग 135GB तक डाटा मिल रहा है। आईडिया ने अपने इन लेटेस्ट प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स को देशभर के लगभग 22 टेलीकॉम सर्कलों में लॉन्च किया है।
जैसा कि हम आपको ऊपर भी बता चुके हैं कि आईडिया की ओर से बिलकुल वोडाफ़ोन जैसे प्लान को उसी कीमत उसी बेनिफिट और उसी वैधता के साथ लॉन्च किया है। आपको बता देते हैं कि यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान क्रमश: Rs 209, Rs 479, और Rs 529 की कीमत में आते हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि कंपनी का Rs 209 की कीमत में आने वाला प्लान आपको 1.5GB डेली डाटा ऑफर कर रहा है, इसके अलावा आपको इसमें 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 SMS रोजाना भी मिल रहे हैं।
इसके अलावा अगर हम Rs 479 की कीमत में आने वाले आईडिया सेलुलर प्रीपेड रिचार्ज प्लान की बात करें तो इसमें आपको ऐसे ही बेनिफिट लगभग 84 दिनों के लिए मिल रहे हैं। साथ ही Rs 529 की कीमत में आने वाले प्लान की ऐसी ही सुविधाओं से लैस है, हालाँकि इसमें आपको 90 दिनों की वैधता मिल रही है। हालाँकि आईडिया की ओर से अनलिमिटेड कॉलिंग पूरी तरह से इन प्लान्स में नहीं दी जा रही है।