वोडाफोन और आईडिया एक साथ आकर देश के सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर बन गए हैं और प्रतिदिन कम्पनी की ओर से कोई न कोई नए प्लान्स पेश किये जा रहे हैं जिससे अन्य कम्पनियों जैसे एयरटेल, जियो आदि को टक्कर दी जा सके।
अब आईडिया सेलुलर ने तीन नए प्रीपेड प्लान्स पेश कर दी हैं, जिनकी कीमत Rs 209, Rs 479, और Rs 529 रखी गई है। इन तीनों प्लान्स की एक समानता यह है कि ये तीनों प्लान्स प्रतिदिन 1.5GB डाटा ऑफर करते हैं। वोडाफोन इंडिया ने कुछ महीनों पहले इसी कीमत में प्रीपेड प्लान्स पेश किए थे।
Telecom Talk की रिपोर्ट के अनुसार Idea Cellular के ये नए प्लान्स देश में सभी सर्कल्स में वैध हैं। Rs 209 के रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, प्रतिदिन 100 लोकल या नेशनल SMS और 1.5GB डाटा मिल रहा है और इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
अगले प्लान की बात करें तो यह Rs 479 की कीमत में आता है और प्रतिदिन 1.5GB डाटा के अलावा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और प्रतिदिन 100 लोकल या नेशनल SMS ऑफर करता है। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की रखी गई है।
अंत में बात करने Rs 529 के प्लान की तो यह प्लान भी अन्य दोनों प्लान्स की तरह समान बेनिफिट अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, प्रतिदिन 100 लोकल या नेशनल SMS और 1.5GB डाटा ऑफर करता है हालांकि इसकी वैधता बढ़ाकर 90 दिनों की कर दी गई है।
यह ध्यान देना होगा कि तीनों प्लान्स में सम्मिलित अनलिमिटेड कॉल्स बेनिफिट पूरी तरह अनलिमिटेड नहीं हैं। इन प्लान्स में प्रतिदिन यूजर 250 मिनट का उपयोग कर सकता है और 250 मिनट पूरे होने के बाद कॉल्स 1 पैसे प्रति सेकंड चार्ज की जाएगी। इसी तरह एक सप्ताह के लिए ये प्लान्स 1000 मिनुट्स की लिमिट ऑफर करते हैं।