वर्तमान समय में टेलिकॉम ऑपरेटर्स हर थोड़े समय में नए प्रीपेड प्लान्स ले आते हैं और खासतौर से बात की जाए 300 रूपये की कीमत के अन्दर आने वाले प्लान्स की तो इस रेंज पर कम्पनियां अधिक ध्यान दे रही हैं। वोडाफोन का Rs 279 प्रीपेड का प्लान और एयरटेल का Rs 299 का प्रीपेड प्लान भी इसका एक उदाहरण है और ये दोनों ही प्लान्स वॉयस और डाटा बेनेफिट्स का लाभ ऑफर करते हैं। और अब आईडिया ने भी प्रीपेड सेगमेंट में अपना नया प्लान पेश कर दिया है जिसकी कीमत Rs 295 रखी गई है और इस प्लान में वॉयस और डाटा बेनिफिट मिलता है।
Idea का यह प्रीपेड प्लान 42 दिन की वैधता के साथ आता है और कुल 5GB 3G / 4G डाटा ऑफर करता है। यूज़र्स को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल वॉयस कॉलिंग का लाभ भी मिल रहा है लेकिन इसमें कुछ लिमिट्स भी शामिल हैं। एक दिन में यूज़र 250 मिनट का उपयोग कर सकता है, वहीं एक सप्ताह में 1,000 मिनट इस्तेमाल किये जा सकते हैं। FUP लिमिट पूरी होने के बाद यूज़र्स को 1 पैसा प्रति सेकंड चार्ज देना होगा। इसी तरह 5GB डाटा पूरा होने के बाद डाटा उपयोग करने के लिए 4p/10kb चार्ज देना होगा।
इसके अलावा एयरटेल के Rs 299 प्लान की बात करें तो यह प्रीपेड प्लान 45 दिनों की वैधता के साथ आता है और इस प्लान में बिना किसी FUP लिमिट के अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। ओपन मार्केट प्लान में कोई डाटा या SMS का लाभ शामिल नहीं है। हालांकि, कुछ चुनिंदा यूज़र्स को इस रिचार्ज में डाटा और SMS का लाभ भी मिल रहा है।
वोडाफोन का भी इस श्रेणी में Rs 279 का प्रीपेड प्लान उपलब्ध है जिसकी वैधता 84 दिनों की है। ये बाज़ार में सबसे सस्ता प्लान है जो लम्बी अवधि ऑफर करता है। यूज़र्स को इस प्लान में 4GB डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिल रही है। हालांकि, आईडिया की तरह वोडा फोन के इस प्लान में भी प्रतिदिन 250 मिनट और प्रति सप्ताह 1,000 मिनट की FUP लिमिट शामिल है।