हम सभी जानते हैं कि अभी हाल ही में आईडिया सेलुलर और वोडाफ़ोन इंडिया का मर्जर हुआ है। इसके बाद से कंपनी ने अपने यूजर्स को कुछ नए प्लान आयर ऑफर देने पर विचार करते हुए कुछ नया ही सोचा है। इसके लिए कंपनी ने अब रिलायंस जियो की टक्कर का एक प्लान बाजार में पेश किया है। अभी हाल ही में अपने इस मर्जर के बाद कंपनी की ओर से Rs 189 वाला प्लान लॉन्च किया था।
अब कंपनी की ओर से एक नए प्लान के रूप में Rs 499 वाला प्लान लॉन्च कर दिया गया है। अगर हम इस नए प्लान की वैधता की बात करें तो यह 82 दिनों की है। इसके अलावा यह एक ओपन मार्किट प्लान है, जो देश के लगभग 22 टेलीकॉम सर्कलों में उपलब्ध है।
अगर हम इस प्लान की चर्चा करें तो आपको इसमें 2GB डाटा रोजाना के आधार पर पेश किया है। इसके अलावा आपको आईडिया के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल रही है। हालाँकि इस प्लान पर वही पालिसी लागु होती है, जो हम अन्य कई प्लान के साथ देख चुके है कि आप मात्र 1000 यूनीक नंबरों पर कॉल कर सकते हैं, इसके अलावा रोजाना मात्र 250 मिनट की आउट गोइंग इसमें काम करने वाली है, इसके साथ ही एक सप्ताह के लिए यह लिमिट 1000 मिनट है।
इसके अलावा इस प्लान में आपको नेशनल रोमिंग मात्र आईडिया के नेटवर्क पर ही मिल रही है। साथ ही आपको आईडिया के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 100 SMS प्रतिदिन के हिसाब से मिल रहे हैं। हालाँकि आईडिया की ओर से आपसे Re 1 या Re 1.5 पैसे लोकल या नेशनल SMS के लिए लिए जाने वाले हैं।