idea ने अपनी VoLTE सेवा को अब 6 बड़े सर्कलों में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि अब इस सेवा का लाभ महाराष्ट्र और गोवा के अलावा गुजरात, केरल, तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के यूजर्स उठा सकते हैं। इन सभी सर्कलों में यूजर्स 2 मई से इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। अपने इस रोल आउट के साथ आईडिया भी उन टेलीकॉम कंपनियों ने शामिल हो गया है, जो पहले से ही इस सेवा को अपने यूजर्स जो दे रहे हैं। इसके पहले यह सेवा रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन के द्वारा दी जा रही थी।
कंपनी ने अपनी इस नई पेशकश के साथ यूजर्स को बड़ा लाभ भी दिया है, आपको बता दें कि जब आप VoLTE नेटवर्क पर अपनी पहली कॉल करते हैं, तो आपको कंपनी की ओर से 10GB डाटा बिलकुल फ्री में दिया जाएगा। इसके अलावा VoLTE सेवा को इस्तेमाल करने के लिए आपको अलग कुछ भी अदा नहीं करना है।
इसके पहले कंपनी ने अभी कुछ समय पहले ही अपना एक नया प्लान पेश किया था, जिसकी कीमत Rs 249 है। Idea के नए प्लान में प्रतिदिन 2GB 3G/ 4G डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और SMS मिलता है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है और यूज़र को इस प्लान में कुल 56GB डाटा मिलता है। प्रतिदिन यूज़र्स 250 मिनट इस्तेमाल कर सकते हैं और प्रति सप्ताह यूज़र्स को 1,000 मिनट मिलते हैं। हालाँकि, यह प्लान कुछ चुनिन्दा ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है, लेकिन यह प्लान जल्द ही सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होने कि सम्भावना है।
Airtel ने हाल ही में 249 रूपये का नया प्लान पेश किया है जिसमें यूज़र्स को प्रतिदिन 2GB 3G/ 4G डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है। Reliance Jio अपने 198 रूपये के प्लान में यही बैनिफिट प्रतिदिन 2GB 4G डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और फ्री SMS ऑफर करता है और इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है। ध्यान देना होगा कि Idea के इस प्लान में प्रतिदिन कॉल्स की लिमिट तय की गई है, जबकि Airtel और Jio के इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉल्स मिलती हैं।
इसके अलावा आपको यह भी बता देते हैं कि idea का VoLTE अभी के लिए महज Honor 6X, Honor 5C, Honor 7X, Honor View 10, Honor 9 Lite और Honor 9i स्मार्टफोन के अलावा Xiaomi Redmi Note 4, Samsung Galaxy J7 Pro, Galaxy A5, Galaxy A7, OnePlus 5 और OnePlus 5T, Nokia 3 और Nokia 5 के अलावा Vivo V7 Plus स्मार्टफोन पर काम करता है। इन स्मार्टफोंस को एक OTA अपडेट के बाद VoLTE सेवा से जोड़ दिया जाने वाला है। अंत में आपको यह भी बता देते हैं कि अपनी पहली VoLTE कॉल करने के बाद आके अकाउंट में लगभग 48 घंटों के भीतर यह डाटा मिल जाने वाला है।