आईडिया बहुत जल्द संपूर्ण देश में शुरू कर देगी ‘प्राइवेट रिचार्ज’ की सुविधा

Updated on 08-Mar-2017
HIGHLIGHTS

सबसे पहले अगस्त 2016 में इस सेवा को केरल में शुरू किया गया था.

टेलीकॉम ऑपरेटर आईडिया सेलुलर ने जानकारी दी है कि, वह इस महीने के आखिर तक देशभर में ‘प्राइवेट रिचार्ज’ की सुविधा शुरू कर देगी. इस सेवा के तहत यूजर्स रिटेल आउटलेट के साथ अपने नंबर को शेयर किये बिना ही अपने नंबर में रिचार्ज कर पाएंगे. 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आईडिया ने जानकारी दी है कि, इस सुविधा के आने से महिलाओं को काफी फ़ायदा होगा. वैसे बता दें कि, वोडाफोन ने भी पिछले महीने ऐसी ही सुविधा को पेश किया था.

आईडिया ने जानकारी दी है कि, सबसे पहले अगस्त 2016 में इस सेवा को केरल में शुरू किया गया था. अब यह देश के 14 सर्कल्स में उपलब्ध हो चुकी है और इस महीने के आखिर तक कम्पनी इसे देशभर में शुरू कर देगी.

इस सेवा के लिए आईडिया ग्राहकों को कोई एक्स्ट्रा पैसा नहीं देना होगा. इस सेवा के तहत यूजर टोल फ्री नंबर 55515 पर SMS भेजेंगे और फिर उनको एक वन-टाइम पासवर्ड मिलेगा. अब नंबर की जगह इस OTP को उन्हें रिटेलर को देना होगा और फिर उनके नंबर पर रिचार्ज हो जायेगा.

Connect On :