रिलायंस जिओ अगस्त में अपनी 4G सेवा को भारत भर में लॉन्च करने जा रहा है और इसको देखते हुए सभी इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों में हलचल मच गई है, सबसे पहले आईडिया ने फिर एयरटेल ने और एक बार फिर से आईडिया सेलुलर ने अपने मोबाइल डाटा के रेट्स में कमी की है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video
बता दें कि इस बार आईडिया ने एयरटेल से अपने रेट्स को मैच करने के लिए अपने मोबाइल डाटा के दामों में ये भारी गिरावट की है. इससे पहले एयरटेल ने अपने मोबाइल डाटा के दामों में लगभग 67% की गिरावट की थी. और अब आईडिया ने भी इसी क्लब को ज्वाइन कर लिया है.
अब आईडिया सेलुलर ने भी अपने 4G, 3G बिग इंटरनेट पैक्स की संख्या में 67% की गिरावट की घोषणा की है. इसके साथ ही इसमें अपने उन यूजर्स के लिए जो लगभग 2GB से 10GB तक का डाटा खपत कर लेते हैं उन्हें वैल्यू फॉर मनी देने की भी बात कही है.
इसके साथ ही बता दें कि इससे पहले आईडिया ने अपने मोबाइल डाटा रेट्स में 45% की गिरावट की थी और इसके बाद एयरटेल ने इसे 67% कर दिया था और अब आईडिया भी इसी जगह आ गया है और अपने मोबाइल डाटा में आईडिया ने भी 67% की कटौती की घोषणा की है.
इसे भी देखें: लेनोवो K5 नोट 20 जुलाई को आयेगा भारत
इसे भी देखें: फिजिकल कीबोर्ड्स अभी भी है डिमांड में: ब्लैकबेरी