रिलायंस (Reliance) जियो (Jio), वोडाफोन (Vodafone)-आइडिया (idea) और एयरटेल (Airtel), बीएसएनएल (BSNL) के तीन महीने और छह महीने की वैलिडिटी (validity) वाले प्रीपेड (Prepaid) पैक (pack) ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। हालांकि, इन सबके अलावा ये सभी टेलीकॉम (Telecom) कंपनियां एक साल की वैलिडिटी (validity) के साथ कई प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) भी पेश करती हैं। यानी ये प्लान्स (Plans) लगातार 365 दिनों तक चलेंगे। ये सालाना (Yearly) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) खासतौर पर उनके लिए हैं जो हर महीने रिचार्ज करने की बजाय एक बार में ही पूरे साल का पैक (pack) लेना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान
Reliance Jio उपयोगकर्ताओं को वार्षिक (Yearly) प्रीपेड (Prepaid) प्लांस (Plans) की तीन अलग-अलग रेंज प्रदान करता है। 2121 रुपये में रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) उपयोगकर्ताओं को 1.5GB डेली (Daily) हाई-स्पीड (Speed) डेटा (Data) प्रदान करता है। यह प्लान (Plan) अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और प्रतिदिन 100 फ्री (Free) एसएमएस (SMS) बेनिफिट (benefit) के साथ आ रहा है। साथ ही सभी जियो (Jio) ऐप्स (Apps) का फ्री (Free) एक्सेस भी इसमें मिलता है।
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea महज़ Rs 200 से कम में दे रहा है ये सारे बेनिफिट्स, Jio-Airtel को दे रहा है मात
रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) 2399 रुपये में एक और प्रीपेड (Prepaid) वार्षिक (Yearly) प्लान (Plan) पेश करता है जहां 2GB डेली (Daily) डेटा (Data) लाभ की पेशकश की जा रही है। इस प्लान (Plan) के साथ यूजर्स भारत में किसी भी नेटवर्क पर फ्री (Free) अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) कर सकेंगे। आपको डेली (Daily) 100 फ्री (Free) एसएमएस (SMS) का भी लाभ मिलेगा। अन्य वार्षिक (Yearly) प्लांस (Plans) की तरह, यह प्लान (Plan) भी जियो (Jio) सिनेमा, जियो (Jio) मूवीज (Movies) ऐप (App) का मुफ्त (Freel) एक्सेस प्रदान करती है।
यह भी पढ़ें: Airtel vs Jio vs BSNL vs Vi: 250 रुपये से कम में सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान जानें
रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) के टॉप-एंड एनुअल प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) की कीमत 2599 रुपये है। इस प्लान (Plan) में यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा (Data) और अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) की सुविधा मिलेगी। डेली (Daily) फ्री (Free) 100 एसएमएस (SMS) का लाभ उपलब्ध है। यह प्लान (Plan) यूजर्स को Disney+ Hotstar ऐप (App) का मुफ्त (Freel) VIP OTT सब्सक्रिप्शन (Subscription) ऑफर (Offer) करता है।
यह भी पढ़ें: 5 अपकमिंग हिन्दी फिल्में और वेब सीरीज़: जानें कौन-से नाम हैं शामिल
Vodafone-Idea (Vi) यूजर्स को 1499 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पर कुल 24GB डेटा (Data) मिलता है। इस प्लान (Plan) में अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) की सुविधा है और यह 3600 फ्री (Free) एसएमएस (SMS) के साथ आता है। प्रीपेड (Prepaid) पैक (pack) की वैधता (Validity) 365 दिनों की है। इस पैक (pack) में वीआई (Vi) मूवीज (Movies) और टीवी (TV) ऐप्स (Apps) का मुफ्त (Freel) एक्सेस शामिल है।
इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस
अगले Vodafone-Idea (Vi) वार्षिक (Yearly) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) का बजट 2595 रुपये है। इस पैक (pack) में यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा (Data) और अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) की सुविधा मिलेगी। इस प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में डेटा (Data) रोलओवर का भी फायदा है। साथ ही रोजाना 100 फ्री (Free) एसएमएस (SMS) भी दिए जाएंगे। यह पैक (pack) OTT बेनिफिट्स (benefits) के साथ आ रहा है जहां Zee 5 ऐप (App) का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन (Subscription) उपलब्ध है। एक complementary लाभ के रूप में वीआई (Vi) मूवीज (Movies) और टीवी (TV) ऐप (App) का मुफ्त (Freel) एक्सेस भी उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
एयरटेल (Airtel) का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 2498 रुपये से शुरू हो रहा है। इस प्लान (Plan) में रोजाना 2GB डेटा (Data) मिलता है। अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) और प्रतिदिन 100 मुफ्त (Freel) एसएमएस (SMS) का लाभ है। वैधता (Validity) 365 दिन है।
यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!
एयरटेल (Airtel) का 2,698 रुपये वाला प्लान (Plan) नहीं रहा। कीमतें 2,798 रुपये से शुरू होती हैं। यह सालाना (Yearly) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल्स के साथ 2GB डेली (Daily) डेटा (Data) ऑफर (Offer) करता है। इस पैक (pack) में डेली (Daily) 100 फ्री (Free) एसएमएस (SMS) का लाभ मिलता है। यह प्रीपेड (Prepaid) पैक (pack) Disney+ Hotstar ऐप (App) का फ्री (Free) सब्सक्रिप्शन (Subscription) ऑफर (Offer) कर रहा है।
यह भी पढ़ें: Jio Dhamaka Offer: Jio के इस कड़क प्लान के साथ Jio Phone मिल रहा है फ्री में और 2 साल की वैलिडिटी
बीएसएनएल (BSNL) टेलीकॉम (Telecom) 1,498 रुपये में सालाना (Yearly) डेटा (Data) वाउचर (Voucher) लॉन्च (launch) करेगी। जहां 2GB डेली (Daily) डाटा की अनलिमिटेड (Unlimited) स्पीड (Speed) ऑफर (Offer) की जाएगी। डाटा लिमिट खत्म होने पर इंटरनेट (Internet) 40 केबीपीएस की स्पीड (Speed) से चलेगा।
यह भी पढ़ें: Rs 50 से भी कम में ये Prepaid Plan आते हैं बेस्ट ऑफर्स के साथ; एयरटेल, वोडाफोन और जियो के सस्ते प्लांस
बीएसएनएल (BSNL) 1999 रुपये का सालाना (Yearly) प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पेश कर रहा है, जहां यूजर्स को 500GB रेगुलर डेटा (Data) और 100GB अतिरिक्त डेटा (Data) मिलेगा। डेली (Daily) फ्री (Free) 100 एसएमएस (SMS) का लाभ उपलब्ध है। इस प्लान (Plan) में बिना किसी FUP लिमिट के अनलिमिटेड (Unlimited) कॉल (Call) की जा सकती हैं। मुफ्त (Freel) पीआरबीटी और लोकधुन सामग्री तक मुफ्त (Freel) पहुंच भी होगी। कुल 365 दिनों के लिए इरोस नाउ ऐप (App) की मुफ्त (Freel) सदस्यता भी उपलब्ध है। इस प्लान (Plan) में अगर डेटा (Data) लिमिट पार हो जाती है तो इंटरनेट (Internet) 80 केबीपीएस की स्पीड (Speed) से चलेगा।
यह भी पढ़ें: Airtel ने लॉन्च किया शानदार प्लान, 15GB डेटा और OTT सब्सक्रिप्शन महज 119 रुपये में, Jio की बज गई बैंड
बीएसएनएल (BSNL) 365 दिनों की वैधता (Validity) वाला प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) पेश करता है। इस प्लान (Plan) में यूजर्स को अनलिमिटेड (Unlimited) स्पीड (Speed) डेटा (Data) मिलेगा। हालाँकि, यदि दैनिक (Daily) 3GB दैनिक (Daily) डेटा (Data) सीमा पार हो जाती है, तो इंटरनेट (Internet) 80 Kbps की गति से चलेगा। डेली (Daily) फ्री (Free) 100 एसएमएस (SMS), बीएसएनएल (BSNL) ट्यून्स और इरोज नाउ के लाभ के साथ कंटेंट तक मुफ्त (Freel) पहुंच के साथ आएगा।
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!