यहाँ आप 500 रुपये से कम कीमत में आने वाले प्लान के बारे में जान सकते हैं
यहाँ इस कीमत के Airtel-Jio-Vi प्लांस की डिटेल्स दी गई है
ये प्लांस आपको अनलिमिटेड बेनेफिट प्रदान करते हैं
अगर आप टेलीकॉम रिचार्ज की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं और हर महीने रिचार्ज (recharge) का झंझट भी नहीं चाहते हैं तो आपको बता दें कि रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) अपने ग्राहकों को ऐसे कुछ रिचार्ज प्लांस (recharge plans) ऑफर करते हैं जो Rs 500 के अंदर 84 दिन की वैधता ऑफर करते हैं। अगर आप भी लंबी अवधि (long validity) के लिए रिचार्ज प्लान (recharge plan) ढूंढ रहे हैं तो ये प्लांस देखिए जो करीब 3 महीने के लिए आपके रिचार्ज (recharge) की छुट्टी कर देंगे।
शुरुआत करें रिलायंस जियो (Reliance Jio) से तो इस प्लान की कीमत Rs 395 है और प्लान की वैधता 84 दिन है। प्लान के तहत 6GB डाटा और 1000SMS के साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। साथ ही प्लान में जियो ऐप्स JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसे ऐप्स का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिल रहा है।
Vodafone idea Rs 459 Recharge Plan
वोडाफ़ोन-आइडिया (Vodafone-idea) का Rs 459 वाला प्लान 6GB डाटा के साथ आता है। यूजर्स को प्लान (plan) के साथ 84 दिन की वैधता मिल रही है और प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling) की सुविधा मिल रही है। प्लान में 1000SMS का लाभ मिल रहा है साथ ही यूजर्स को Vi Movies & TV का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिल रहा है।
एयरटेल (Airtel) का Rs 455 वाला प्लान कुल 6GB डाटा के साथ आता है। प्लान की वैधता 84 दिन की है और प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling) और 900 SMS का लाभ मिल रहा है। प्लान में प्राइम विडियो (prime video) मोबाइल एडिशन, फ्री हैलो ट्यून्स, विंक म्यूज़िक फ्री एक्सेस मिलता है।