इन रिचार्ज प्लांस में मिलता है 84GB हाई-स्पीड डेटा, कीमत सुन ली तो खरीदने दौड़ पड़ेंगे
Airtel, Reliance Jio और Vodafone-Idea कुछ सबसे सस्ते प्लान पेश करते हैं जिनमें सबसे अधिक डेटा है
Jio के इस प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है
इन प्लान्स के साथ, आपको कई अतिरिक्त लाभों के अलावा 84GB तक डेटा और मुफ्त कॉलिंग की सुविधा मिलेगी
Reliance Jio, Airtel और Vodafone-Idea टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स के लिए कई शानदार प्लान (Plan) पेश कर करती हैं। ग्राहक ऐसे प्लान (Plan) की तलाश में रहते हैं, जो आपको कम कीमत में ज्यादा फायदा देते हैं। जैसे-जैसे प्लान (Plan) सस्ते होते जाते हैं, वैसे-वैसे यूजर्स की डिमांड भी बढ़ती जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए, Airtel, Reliance Jio और Vodafone-Idea सबसे अधिक डेटा वाले कुछ सबसे सस्ते प्लान (Plan) लेकर आए हैं। इन प्लान्स के साथ आपको 84GB तक डेटा और फ्री कॉलिंग के अलावा कई अतिरिक्त बेनिफिट्स मिलते हैं। आइए जानते हैं इन प्लांस (Plans) के बारे में…!
यह भी पढ़ें: Rs 13,990 वाला OPPO A15s खरीद सकते हैं केवल Rs 10,000 से भी कम में…
रिलायंस जियो 419 रुपये प्लान (Plan)
जियो कंपनी का यह प्लान (Plan) 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है। यह प्लान (Plan) 3GB डेली डेटा के साथ आता है। इसका मतलब है कि इस प्लान (Plan) में आपको 84GB टोटल डेटा मिलता है। प्लान (Plan) में कंपनी देशभर के सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है। प्रतिदिन 100 मुफ्त SMS देने वाले इस प्लान (Plan) के साथ आपको जियो ऐप्स का भी मुफ्त एक्सेस मिलेगा।
एयरटेल (Airtel) का 449 रुपये वाला प्लान (Plan)
एयरटेल (Airtel) के पास 400-450 रुपये में रोजाना 3GB डेटा देने वाले कई रिचार्ज (Recharge) प्लांस (Plans) हैं। हालांकि आज हम कंपनी के 449 रुपये वाले प्लान (Plan) की चर्चा करने वाले हैं। इस प्लान (Plan) में डेली 2.5GB डेटा मिलता है। इस हिसाब से 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) वाले प्लान (Plan) के साथ आपको कुल 70GB डेटा मिलता है। इस प्लान (Plan) में प्रतिदिन 100 मुफ्त SMS के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा है। प्लान (Plan) की एक और खास बात यह है कि आपको 30 दिनों के लिए अमेज़न प्राइम वीडियो के मोबाइल एडिशन का फ्री ट्रायल मिलता है।
यह भी पढ़ें: 160km की लंबी रेंज के साथ लॉन्च हुआ Okhi 90 इलैक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और सभी फीचर्स के बारे में
वोडाफोन आइडिया 475 रुपये का प्लान (Plan)
Vodafone-Idea के इस प्लान (Plan) में डेली 3GB डेटा मिलता है। इस हिसाब से प्लान (Plan) में उपलब्ध कुल डेटा 84GB हो जाता है। इसका मतलब है कि इस प्लान (Plan) में भी आपको 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलती है। इतना ही नहीं इस प्लान (Plan) में आपको प्रतिदिन 100 मुफ्त SMS के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। प्लान (Plan) के साथ आपको बिंग ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स के अलावा वी मूवीज और टीवी ऐप की मुफ्त सदस्यता मिलती है।
यह भी पढ़ें: 31 मार्च को भारत में लॉन्च होगा OnePlus 10 Pro, इन देशों में भी होगा लॉन्च
नोट: Airtel, Reliance Jio, Vodafone Idea के तगड़े प्लांस यहाँ देखें!
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile