अपने Vodafone Idea नंबर को SMS और मिस्ड कॉल से रीचार्ज करें
मिस्सड कॉल और SMS से रीचार्ज करें
जानें रीचार्ज का तरीका
देश भर में रीचार्ज के बाद कुछ लोगों के लिए स्मार्टफोंस को रीचार्ज करना मुश्किल हो रहा है। एक बार डाटा, वैधता आदि पूरी होने के बाद व्यक्ति को अपने दोस्त या साथी पर निर्भर रहना पड़ता है। वोडाफोन आइडिया, रिलायंस जियो आर एयरटेल जैसे सर्विस प्रोवाइडर लोगों को अपने ATM से ही रीचार्ज करने की सुविधा दे रहे हैं। Vodafone Idea यूज़र अगर MyVodafone या MyIdea ऐप से किसी नंबर को रीचार्ज करते हैं तो 6 प्रतिशत कैशबैक पा सकते हैं।
Vodafone Idea अपने यूज़र्स को SMS और मिस्सड कॉल से भी फोन रीचार्ज करने की सर्विस दे रहा है। इस सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स का अकाउंट SBI Bank, ICICI Bank, Axis Bank, Kotak Bank, Indusind Bank और HDFC Bank में होना चाहिए। नीचे दिए गए स्टेप्स में हम आपको बता रहे हैं कि किस त्राह आप SMS के ज़रिए अलग-अलग बैंक से रीचार्ज कर सकते हैं।
VODAFONE IDEA QUICK RECHARGE THROUGH SMS
SBI Bank यूज़र: 9223440000 पर SMS करें
SMS फॉर्मेट: Stopup<space>Userid<space>MPIN<space>VODAFONE/IDEA<space>10 digit Mob No<space>Amount
ICICI Bank यूज़र: 9222208888 पर SMS करें
MTOPUP<space>IDEA/VODAFONE<space>10 digit Mob No<space>Amount<space>Last 6 digits of Bank Acc
Axis Bank यूज़र: 9717000002 / 5676782 पर SMS करें
MOBILE<space>10 digit Mob No<space>Idea/Vodafone<space>Amount<space>Last 6 digits of Bank Acc
Kotak Bank यूज़र: 9971056767 / 5676788 पर SMS करें
REC<space>10 digit Mob No<space> VODAFONE/IDEA<space>Amount<space>Last 4 digits of Bank Acc
IndusInd Bank यूज़र: 9212299955 पर SMS करें
MOB<space>10 digit Mob No<space> VODAFONE/IDEA<space>Amount<space>Last 4 digits of Debit card
HDFC Bank यूज़र: 7308080808 पर SMS और कॉल करें
पहला स्टेप SMS: ACT<space> VODAFONE/IDEA<space>Last 5 digits of Bank Acc
दूसरा Step SMS: FAV<space>98XXXXXXXX<space>Amount
7308080808 पर मिस्सड कॉल कर के रीचार्ज की पुष्टि करें
Vodafone के रीचार्ज प्लांस जानने के लिए यहां क्लिक करें
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile