हर महीने Postpaid Bill कर रहा परेशान, झट से स्विच कर लें Airtel Postpaid से Prepaid में, देखें स्टेप बाय स्टेप तरीका
अगर आपको अपने Airtel Postpaid Number को चलाने में समस्या आ रही है!
आप अपने Postpaid Connection को Airtel Prepaid में ले सकते हैं।
Airtel Postpaid Connection को Airtel Prepaid Connection में कैसे Migrate करें?
Airtel देश का एक बड़ा और जाना माना Telecom Mobile Network Provider है। कंपनी की ओर से देश में Prepaid और Postpaid दोनों ही तरह के कनेक्शन दिए जाते हैं। हालांकि हम जानते है कि Postpaid Plans में ग्राहकों को ज्यादा लाभ मिलते हैं, लेकिन ये प्लांस हमारी जेब पर कुछ ज्यादा ही असर डालते है।
एक समय होता है जब कोई भी व्यक्ति Postpaid Connection का वहन कर सकता है, हालांकि कई बार लोग सोचते हैं कि यह तो काफी महंगा पड़ रहा है, ऐसे में चलो अब prepaid connection की ओर चला जाए। अब अगर आप भी अपने Postpaid Airtel Connection से Airtel Prepaid Connection में जाना चाहते हैं तो आपको क्या करना है आइए जानते हैं।
Airtel Thanks App में मौजूद था ऑप्शन
असल में कथित तौर पर इस समय ऐसा कहा जा रहा है कि Airtel Thanks App में एक नया ही ऑप्शन दिखाई देने लगा है। इस ऑप्शन की मदद से बेहद ही आसानी आप Postpaid Connection से Prepaid Connection में migrate कर सकते हैं। इस ऑप्शन के देने के बाद कुछ ही समय में इसे हटा भी लिया गया है। हालांकि इसका कारण शायद ही पता चलने वाला है, लेकीन अब ये ऑप्शन यहाँ नहीं है।
अब अगर आप अपने Postpaid Connection को Prepaid Connection में Migrate करना चाहते हैं तो आपको एक फिज़िकल स्टोर पर जाना होगा, आइए जानते है कि आखिर आपको क्या क्या करना पड़ने वाला है।
Airtel Postpaid Number को Airtel Prepaid Number बनाने के लिए क्या करें?
अगर आप अपने Postpaid Connection/number को Airtel Prepaid Connection/Number में बदलना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। आइए जानते है कि आखिर आपको क्या क्या करना पड़ सकता है।
- अपने Airtel Postpaid Connection को Airtel Prepaid Connection में ले जाने के लिए आपको अपने नजदीकी Airtel Store पर जाना होगा। आप Airtel Store Locator Page पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।
- हालांकि, स्टोर पर जाने से पहले आपको अपने Airtel Postpaid SIM और अपने एक ID Proof की जरूरत होने वाली है।
- अब जब आप स्टोर पर जाते हैं तो आपको कस्टमर केयर इग्ज़ेक्यटिव से बात करना है और उसे बताना है कि आपको Postpaid से Prepaid Connection में जाना है।
- अब आपको इस इग्ज़ेक्यटिव की ओर से एक फॉर्म दिया जाने वाला है, जो Postpaid से Prepaid में जाने के लिए आवेदन के लिए होता है।
- इस फॉर्म को भरकर आपको इसी इग्ज़ेक्यटिव को दे देना है। इसके बाद इसके द्वारा ही एक रीक्वेस्ट रैज़ कर दी जाती है।
- हालांकि, इसके पहले रीक्वेस्ट करने समय आपके फोन पर एक OTP आता है जो आपको इसी व्यक्ति को देना होता है।
- पूरी प्रक्रिया के खत्म हो जाने के बाद Prepaid Connection को Activate होने में लगभग 2 घंटे या उससे कुछ ज्यादा आमे लग सकता है।
- इस समय के बाद आपको अपने नंबर को Airtel Thanks App की मदद से रिचार्ज करना होता है, हालांकि आप स्टोर पर ही रिचार्ज करने के लिए कह सकते हैं।
महत्त्वपूर्ण जानकारी
आपको बता देते है कि जब भी आप अपने Postpaid Connection से Prepaid Connection में जाते हैं तो आपके सभी बेनेफिट के अलावा आपका सभी डेटा रोलओवर भी समाप्त हो जाता है। हालांकि आप #141# पर कॉल करके अपने टॉकटाइम को ट्रांसफर कर सकते हैं। इस नंबर पर कॉल करने के बाद आपको सभी डिटेल्स समझ आ जाने वाली हैं और आप Share Talk Time का चुनाव करके अपने बचे हुए टॉकटाइम को ट्रांसफर कर सकते हैं।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile