Jio Fiber Plan: घर में चाहिए जियो फाइबर तो ऐसे करें मिनटों में अप्लाई, जानें स्टेप बाय स्टेप

Jio Fiber Plan: घर में चाहिए जियो फाइबर तो ऐसे करें मिनटों में अप्लाई, जानें स्टेप बाय स्टेप
HIGHLIGHTS

जियो फाइबर के लिए ऐसे करने अप्लाई

घर में लगवाना है जियो फाइबर ब्रॉडबैंड तो करना होगा यह काम

जियो फाइबर के रजिस्ट्रेशन पेज से करना होगा काम

अगर आप नए इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (internet service provider) की तलाश कर रहे हैं तो बाज़ार में कई बढ़िया विकल्प मौजूद हैं लेकिन अगर आप जियो ब्रॉडबैंड (Jio Broadband) यानि जियो फाइबर (Jio Fiber) की सर्विस का उपयोग करना चाह रहे हैं तो आपको ऑनलाइन बुकिंग (online) की सुविधा मिल रही है। अगर आप जियो फाइबर (Jio Fiber) कनेक्शन लगवाने के लिए इधर-उधर नहीं भागना होगा।

यह भी पढ़ें: ताबड़तोड़ बेनेफिट और धांसू कीमत में आते हैं ये Reliance Jio-Airtel-Vi के Recharge Plans, वैलिडिटी बना देगी दीवाना

कंपनी का दावा है कि जियो फाइबर (Jio Fiber) से न केवल आम इंटरनेट कनेक्शन (internet connection) में तेज़ स्पीड इंटरनेट (fast speed internet) मिलेगा बल्कि इसके साथ कई अन्य सुविधाएं मिलेंगी। आज यहां हम आपको इससे जुड़ी पूरी जानकारी दे रहे हैं। चलिए जानते हैं कैसे इसे इन्स्टाल करें और कैसे जियो ब्रॉडबैंड (Jio broadband) के लिए अवदेन करें?

jio fiber  broadband

  • सबसे पहले आप जियो फाइबर (Jio Fiber) रजिस्ट्रेशन वेब पेज पर जाएं।
  • इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर और जनरेट ओटीपी (OTP) पर क्लिक करें।
  • छह अंकों का वन-टाइम पासवर्ड यानि OTP एंटर कर के OTP सत्यापित करें।
  • इसके बाद अपना पता दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • सबमिट होने के बाद, जियो (Jio) आपको दिए गए मोबाइल पर एक कन्फर्मेशन मैसेज भेजेगा। सुनिश्चित करें कि आपके पास ब्रॉडबैंड कनेक्शन (broadband connection) प्राप्त करने के लिए ज़रूरी डॉकयुमेंट मूल रूप से तैयार हैं।
  • दूरसंचार विभाग (DoT) के दिशानिर्देशों के अनुसार सेवा के लिए आपके पास आधार कार्ड या पहचान का कोई वैध प्रमाण और पते का प्रमाण भी होना ज़रूरी है।

यह भी पढ़ें: OPPO का नया दमदार फोन इस बाज़ार में ले चुका है एंट्री, जानें 8GB रैम वाले फोन की क्या है कीमत

आपको बता दें कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (Telecom Regulatory Authority of India) की एक हालिया रिपोर्ट से पता चला है कि Jio Fiber ने बीएसएनएल (BSNL) को पछाड़ दिया और 4.34 मिलियन से अधिक ग्राहकों के साथ देश में सबसे बड़ा वायर्ड सर्विस प्रोवाइडर बन गया है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo