Vodafone idea 5G launch in mumbai
Vodafone Idea ने अपने मुंबई के ग्राहकों के लिए अपनी 5G सेवा को पेश कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने 5G डेटा पर एक लिमिट भी सेट कर दी है। हालांकि, कंपनी ऐसा कह रही है कि वह अपने ग्राहकों को Unlimited Data 5G के तौर पर प्रदान करने वाली है, लेकिन अब सामने आ रहा है कि कंपनी ने इस डेटा को लिमिट कर दिया है। यह लिमिट वैसी ही है जैसे 4G Unlimited Plans में ग्राहकों को डेटा के तौर पर दी जाती है। आज हम इसी बारे में आपको बताने वाले हैं कि आखिर Unlimited 5G Data के नाम पर असल में Vi Vodafone idea की ओर से आपको कितना डेटा ऑफर किया जाने वाला है। आइए देखते हैं कि कंपनी आपको कितना डेटा फ्री में दे रही है।
असल में, आपको बता देते है कि TelecomTalk की एक रिपोर्ट में ऐसा सामने आ रहा है कि Unlimited 5G के तौर पर Vi आपको केवल 300GB डेटा ही ऑफर करने वाली है। इस 300GB डेटा को आपको रिपोर्ट के अनुसार 28 दिन में खपत के लिए दिया जाने वाला है। हालांकि, अगर आप इस समय सीमा को पूरा कर लेते हैं और डेटा बचता है तो यह डेटा आपको नहीं मिलेगा, इसके अलावा इंटरनेट स्पीड भी घटकर केवल 64Kbps ही बचने वाली है। ऐसा ही कुछ हम Vi या किसी भी अन्य कंपनी के Unlimited 4G Data Plans के साथ भी देखते हैं। आपको एक तय समयसीमा में मिलने वाले डेटा की खपत करनी होती है, अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो इंटरनेट स्पीड अपने आप ही कम हो जाती है।
आपको जानकारी के लिए यह भी बता देते है कि Vi ने मुंबई के अपने ग्राहकों के लिए Vi 5G सेवा को लौंछब कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि वह अपने 299 रुपये या उससे ज्यादा कीमत में आने वाले सभी Prepaid Recharge Plans के साथ आपको Unlimited 5G Data का एक्सेस देने वाली है। इस अनलिमिटेड 5G डेटा में आपको कितना डेटा मिलने वाला है, अब आप जानते हैं। इसके अलावा कंपनी के सभी Postpaid Plans के साथ आपको Unlimited 5G डेटा का लाभ दिया जाने वाला है।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि पिछले साल जब तक Recharge Plans के दाम Reliance Jio और Airtel के अलावा Vi की ओर से बढ़ाए नहीं गए थे, तब तक Reliance Jio और Airtel की ओर से सभी रिचार्ज प्लांस के साथ Unlimited 5G डेटा ऑफर किया जा रहा था। हालांकि, जैसे ही Price Hike हुआ वैसे ही दोनों ही कंपनियों ने अपने केवल 2GB डेली डेटा या उससे ज्यादा डेली डेटा के साथ आने वाले रिचार्ज प्लांस के साथ ही Unlimited 5G Data को देना सीमित कर दिया था। अब Vi आपको कितना अनलिमिटेड 5G डेटा देने वाली है और कैसे देने वाली है, सम्पूर्ण जानकारी आपके पास है।
इस रिपोर्ट में आगे यह भी कहा गया है कि, कंपनी किसी भी समय उन Vi ग्राहकों के लिए को सस्पेंड, मोडिफ़ाई या टर्मिनेट कर सकती है, जो कंपनी को लगता है डेटा का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं, आसान शब्दों में कहें तो फ्रॉड कर रहे हैं। इसके अलावा इसके बाद इंटरनेट की स्पीड बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के 64Kbps ही बनी रहने वाली है। इसके अलावा कंपनी ने यह भी कहा है कि यूजर्स 4G और 5G पर ऑटोमैटिक तौर पर शिफ्ट हो जाने वाले हैं। जैसे ही आप 5G नेटवर्क पर आते हैं तो अपने आप 5G मिलना शुरू हो जाने वाला है। इसके अलावा जैसे ही आप 4G नेटवर्क पर जाते हैं आपको 4G नेटवर्क मिलना शुरू हो जाता है। रिपोर्ट में ऐसा भी सामने आ रहा है कि कंपनी आने वाले समय में अन्य शहरों में भी 5G की पेशकश कर सकती है।