अगर आपके पास एयरटेल (Airtel) की सिम है तो आपके लिए एक बहुत अच्छी ख़बर है। दरअसल कंपनी आपको रीचार्ज प्लान पर सीधा Rs 4 लाख का लाभ दे रही है। बता दें कि यह लाभ Rs 279 वाले रीचार्ज प्लान पर मिल रहा है। आमतौर पर जीवन बीमा या स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठाने के लिए प्रीमियम लेना पड़ता है लेकिन कुछ कंपनियाँ या सरकारी योजनाएं आपको जीवन या स्वास्थ्य बीमा फ्री में उपलब्ध कराती हैं। चलिए जानते हैं इनके बारे में…इसे भी पढ़ें: 64MP के ट्रिपल कैमरा की ताकत और 11GB रैम के लॉन्च हुआ Vivo Y53s, 5000mAh बैटरी सपोर्ट से लैस
एयरटेल (Airtel) अपने दो प्रीपेड रीचार्ज के साथ फ्री टर्म लाइफ इंश्योरेंस (free term life insurance) करती है। कंपनी Rs 279 और Rs 179 वाले रीचार्ज प्लान में ये लाभ देती है। Rs 279 वाल प्लान के अन्य बेनेफिट्स के साथ Rs 4 लाख का टर्म लाइफ इंश्योरेंस मिल रहा है। जबकि Rs 179 वाले प्रीपेड रीचार्ज (prepaid recharge) पर Rs 2 लाख का लाइफ इंश्योरेंस मिलता है। इसे भी पढ़ें: OMG! ये रहा दुनिया का सबसे छोटा 4G फोन, आपके क्रेडिट कार्ड से भी छोटा है इसका साइज़, देखें कीमत
प्लान में जनधन योजना के तहत खुले बैंक अकाउंट के साथ मिलने वाले रुपे डेबिट कार्ड पर Rs 30 हज़ार का जीवन बीमा और दो लाख रुपे का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर करता है।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) रुपे प्लैटिनम डेबिट कार्ड पर 2 लाख रूपये का फ्री एक्सिडेंटल इंश्योरेंस देता है। इसके साथ ही आपको कई अन्य लाभ भी मिलते हैं। इसे भी पढ़ें: Amazon Great Freedom Sale: टॉप रेटेड वॉशिंग मशीन, ये डील आपको ज़रूर आएंगी पसंद
EPFO मेंबर्स को इंश्योरेंस कवर की भी सुविधा एम्प्लॉई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम (EDLI Insurance cover) के तहत मिलती है। स्कीम में नॉमिनी को मैक्सिमम Rs 7 लाख का इंश्योरेंस कवर दिया जाता है।