जियो कर रहा है अपनी नए इन्टरनेट सेवा की टेस्टिंग, यूजर्स को दे रहा है 1Gbps की स्पीड

जियो कर रहा है अपनी नए इन्टरनेट सेवा की टेस्टिंग, यूजर्स को दे रहा है 1Gbps की स्पीड
HIGHLIGHTS

टेस्टिंग फेज में यह सेवा तीन महीनों के लिए फ्री मिल रही है और इसके तहत एक महीने के लिए 100GB डाटा 100Mbps की स्पीड के साथ मिल रहा है.

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपनी ब्रॉडबैंड सेवा की टेस्टिंग मुंबई में शुरू कर दी है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, कम्पनी ने पुणे में भी इस सेवा की टेस्टिंग शुरू कर दी है. वैसे मुंबई में कई एरिया और बिल्डिंग्स में जियो ने अपनी इस सेवा के लिए बुनियादी ढांचा तैयार कर लिया है. 

हमें यह जानकारी दो यूजर्स के जरिये मिली है. हमारी टीम के ही एक मेम्बर को मुंबई में यह सेवा इस्तेमाल करने का मौका मिल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने उनकी कॉलोनी में इस सेवा के बुनियादी ढांचे को नवम्बर 2016 में ही लगा दिया था. वैसे अब कंपनी वहां रहने वाले लोगों से इस सेवा को लेने के लिए बोल रही है.

वैसे दूसरी जियो (Reliance Jio) सेवाओं की तरह ही कंपनी इस सेवा का लिए भी वेलकम ऑफर दे रही है. हमारे टीम मेम्बर को 100Mbps का कनेक्शन फ्री में मिला है. इसके तहत उन्हें 100GB हर महीने अगले तीन महीनों के लिए फ्री मिलेगा. वैसे अभी तक यह सेवा सिर्फ टेस्टिंग फेज में ही है और उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसे आधिकारिक तौर से पेश करे. वैसे कंपनी इस सेवा के लिए सिक्यूरिटी के तौर पर Rs. 4000 यूजर्स से ले रही है और इस अमाउंट को कंपनी बाद में यूजर्स द्वारा ली गई सेवा के साथ डिस्काउंट देकर एडजस्ट कर देगी.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo