हजारों 4G टावर लगा रहा है BSNL, खुशी से झूम उठें यूजर्स, Airtel-Jio ने पकड़ा माथा!

Updated on 05-Dec-2024

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड या BSNL लोगों को काफी सस्ते प्लान्स उपलब्ध करवाता है. लोग BSNL में स्विच भी कर रहे हैं. हालांकि, नेटवर्क की उपलब्धता और स्लो इंटरनेट की वजह से ज्यादातर लोग BSNL के सिम पर पोर्ट करवाने से हिचकिचाते हैं. लेकिन, BSNL अब इसमें बदलाव कर रहा है. कंपनी 2910 टावर को 4G पर अपग्रेड करने वाली है.

संचार राज्य मंत्री, डॉ. पेममासानी चंद्र शेखर ने इस बारे में अपडेट दिया है. लोकसभा में एक लिखित जवाब में उन्होंने कहा कि “गुजरात के ग्रामीण इलाकों में 2,910 स्थानों/टावरों पर 2G, 3G तकनीक के मौजूदा उपकरणों को BSNL स्वदेशी रूप से विकसित 4G तकनीक पर अपग्रेड करेगा. इसके लिए बीएसएनएल TCS की मदद ले रहा है.

देशभर में शुरू हो चुका है रोलआउट

हालांकि, यह रोलआउट देश के कई हिस्सों में शुरू भी हो चुका है. इसको जल्द गुजरात में भी पूरा किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि 27.07.2022 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश भर के बिना कवरेज वाले गांवों में 4G मोबाइल सेवाएं प्रदान करने के लिए 4G सैचुरेशन स्कीम को मंज़ूरी दी है. इस योजना के एक हिस्से के तहत गुजरात के 949 गांवों में 4G सेवाएं प्रदान करने की योजना है.

यह भी पढ़ें: घर बैठे करें PAN 2.0 के लिए अप्लाई, 2 मिनट में मिल जाएगा नया पैन कार्ड, यह है आसान तरीका

‘BharatNet से ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को बढ़ावा’

संचार मंत्री ने यह भी कहा कि BharatNet प्रोजेक्ट के जरिए सरकार देश के सभी ग्राम पंचायतों (GPs) और गांवों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने यह भी कन्फर्म किया है कि BSNL की कर्मचारी लागत FY24 में कमाए गए कुल राजस्व का सिर्फ 39% था.

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पेश किए गए पुनरुद्धार पैकेज के कारण टेलीकॉम कंपनी ने अपनी बही में ऑपरेटिंग लाभ दिखाना शुरू कर दिया है. इसके लिए कंपनी पूरे देश में 4G कनेक्टिविटी को बढ़ावा दे रही है और आने वाले साल में 5G सेवाएं शुरू करने की भी योजना बना रही है. सरकार का लक्ष्य FY27 तक BSNL को लाभ में लाना है.

आपको बता दें कि BSNL की योजना सभी जगहों पर 4G टावर लगाने की है. इसका काम भी पूरा हो चुका है. बाद में कंपनी इस टावर को ही 5G पर अपग्रेड कर देगी. इससे यह दूसरे प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स से मुकाबला कर पाएगा. अगर कंपनी 4G टावर को भी डेवलप कर देती है तो इसके सस्ते प्लान की वजह से ज्यादातर यूजर्स इसकी ओर शिफ्ट हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: ‘बाहुबली फोन’ iQOO 13 भारत में लॉन्च, 6000mAh बैटरी और सबसे तेज प्रोसेसर, गेमर्स के लिए खास, जानें कीमत

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :