BSNL का नए साल वाला सुपरहिट तोहफा, बस एक बार रिचार्ज और 425 दिन धड़ल्ले से चलेगा डेटा, कॉलिंग, Jio की बज गई बैंड

Updated on 31-Dec-2024
HIGHLIGHTS

BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) भारत में अपने प्रीपेड ग्राहकों को कुछ बढ़िया ऑफर्स दे रहा है।

इस ऑफर का फायदा 25 दिसंबर, 2024 से 16 जनवरी 2025 के बीच ही उठाया जा सकता है।

फेस्टिव ऑफर के तहत कंपनी डेटा के लिए 30 दिन ज्यादा की वैलीडिटी दे रही है।

BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) भारत में अपने प्रीपेड ग्राहकों को कुछ बढ़िया ऑफर्स दे रहा है। इस फेस्टिव सीज़न में आप इस सरकारी कंपनी के 2399 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में अतिरिक्त लाभ पा सकते हैं। यूजर्स को इस प्लान में डेटा के लिए 30 दिनों की एक्स्ट्रा वैलीडिटी मिल रही है। इसका मतलब है कि यह प्लान अब और भी ज्यादा वैल्यू फॉर मनी है।

अगर आप भी एक बीएसएनएल यूजर हैं और एक सालाना प्लान के साथ रिचार्ज करने की सोच रहे हैं, तो आप इस 2399 रुपए वाले प्लान को चुन सकते हैं। हालांकि, इस ऑफर का फायदा तभी उठाया जा सकता है जब आप 25 दिसंबर, 2024 से 16 जनवरी 2025 के बीच रिचार्ज करें।

BSNL के ₹2399 वाले प्लान की डिटेल्स

बीएसएनएल का 2399 रुपए वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान भारत में सभी टेलिकॉम नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स ऑफर करता है। इस प्लान में रोजाना 100 SMS ऑफर किए जाते हैं और इसके अलावा 2GB डेली डेटा भी उपलब्ध है।

यह ध्यान देना जरूरी है कि वैसे तो इस प्लान की साधारण सर्विस वैलीडिटी 395 दिन है, लेकिन अभी फेस्टिव ऑफर के तहत कंपनी डेटा के लिए 30 दिन ज्यादा की वैलीडिटी दे रही है, यानि आप 425 दिनों तक भरपूर इंटरनेट चला सकेंगे। इसका मतलब है कि यूजर्स को कुछ 850GB डेटा का बेनेफिट मिलेगा। हालांकि, कॉलिंग और एसएमएस की वैलीडिटी 395 दिन ही रहेगी।

रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!

BSNL का यह सालाना रिचार्ज प्लान काफी शानदार और फायदेमंद है, अगर आप एक जियो या एयरटेल यूजर हैं तो आपको जरूर इसका एहसास होगा। कुल मिलाकर अगर एक टाइट बजट पर सालाना प्लान खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस समय 2399 रुपए वाला यह प्रीपेड प्लान एक बेहतरीन ऑप्शन है।

2025 में पूरा हो जाएगा BSNL 4G/5G रोलआउट

अगर आप एक बीएसएनएल यूजर हैं तो आपको यह जानकार राहत मिलेगी कि इसकी 4G और 5G सेवाएं 2025 में उपलब्ध होंगी। TCS ने यह आश्वासन दिया है कि योजना के मुताबिक रोलआउट प्रक्रिया चल रही है और यह पहले बताए गए टाइम फ्रेम में पूरा हो जाएगा। पहले केन्द्रीय सरकार ने इस बात का जिक्र किया था कि बीएसएनएल के 4G और 5G नेटवर्क्स पूरी तरह से स्वदेशी हैं। BSNL और TCS दोनों ही यह प्रोजेक्ट समय पर पूरा होने को लेकर आश्वस्त हैं।

यह भी पढ़ें: New Year 2025 पर दोस्तों को डायरेक्ट WhatsApp से बनाकर भेजें यूनिक Wishes, नया साल बन जाएगा एकदम स्पेशल

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :