Reliance Jio Celebration Pack: यूज़र्स को मिल रहा है प्रतिदिन 2GB मुफ्त डाटा, जानें कैसे
Reliance Jio के Celebration Pack के अंतर्गत यूज़र्स को प्रतिदिन 2GB मुफ्त डाटा मिलेगा हालांकि यह ऑफर केवल चार दिनों के लिए ही मिल रहा है।
ख़ास बातें
- यूज़र्स को प्रतिदिन मिलेगा 2GB मुफ्त डाटा
- चार दिनों के लिए है मान्य
- फोन में डाउनलोड करना होगा MyJio एप्प
Jio एक बार फिर अपने सेलिब्रेशन पैक के साथ वापिस आ गया है। कम्पनी चार दिनों के लिए लगातार यह ऑफर पेश कर रहे है जिसमें यूज़र्स को प्रतिदिन 2GB 4G डाटा मिलेगा। ऑफर के तहत यूज़र्स को कुल 8GB तक डाटा मिलेगा।
यह ऑफर सभी जियो प्राइम मेम्बर्स के लिए एक्टिवेटिड प्लान के साथ है, इस ऑफर के तहत यूज़र्स को कुल 8GB 4G डाटा मुफ्त मिल रहा है। यह ऑफर 14 मार्च से 17 मार्च के बीच मिलेगा। यह यूज़र्स के लिए एक गिवेअवे ऑफर है। यह ऑफर जांचने के लिए यूज़र्स को अपने अकाउंट में चेक करना होगा, कि उन्हें यह ऑफर मिल रहा है या नहीं।
जियो सेलिब्रेशन पैक चेक करने के लिए जियो यूज़र्स के फोंस में माय जियो एप्प होना ज़रूरी है। अगर डिवाइस में यह एप्प मौजूद नहीं है तो गूगल प्ले स्टोर या एप्प स्टोर पर जाकर एप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल करे। इंस्टालेशन के बाद, जियो यूज़र्स को अपने जियो नंबर से लॉग इन करना होगा और यूज़र्स को एक वन-टाइम पासवर्ड (OTP) मिलेगा जिससे अकाउंट एक्सेस कर सकते हैं।
- एप्प पर लॉग इन करने के बाद जियो यूज़र को मेन्यू आइकॉन पर टैप करना होगा जो कि स्क्रीन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर मौजूद है।
- यहां माय प्लान विकल्प पर जाकर करंट प्लान को चुनना होगा।
- अगर आपको जियो सेलिब्रेशन पैक के अंतर्गत फ्री डाटा मिलता है तो वो यहां दिखाई देगा।
इस जियो सेलिब्रेशन पैक में केवल डाटा शामिल है, यूज़र्स को वॉयस कॉल्स या SMS का लाभ नहीं मिल रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, Reliance Jio 5G रोलआउट पर तेज़ी से काम कर रहा है। साल 2020 तक कम्पनी नई टेक्नोलॉजी को लॉन्च कर सकती है जो कि अन्य कम्पनियों जैसे एयरटेल और वोडाफोन आईडिया से कम्पनी के बीच बड़ी दूरी पैदा कर देगा।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
और पढ़ें
Paytm पेमेंट बैंक ने अपना मोबाइल बैंकिंग एप्प किया लॉन्च
Google भी अब एक Foldable Smartphone पर कर रहा है काम
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile