इस सर्विस के जरिए Facebook देश भर में 20,000 इंटरनेट हॉटस्पॉट स्थापित करेगा.
सोशल मीडिया जाइंट Facebook ने भारत में एक्सप्रेस वाई-फाई सेवा लॉन्च करने के लिए भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम प्रोवाइडर Airtel से हाथ मिला लिया है.
इस सर्विस के जरिए Facebook देश भर में 20,000 इंटरनेट हॉटस्पॉट स्थापित करेगा. इन हॉटस्पॉट्स को अगले कुछ महीनों में इंस्टॉल कर दिया जाएगा. इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को पे करना होगा.
भारत की कुल आबादी 1.3 बिलियन है पर ट्राई के मुताबिक सिर्फ 390 मिलियन आबादी इंटरनेट से कनेक्ट है. फेसबुक एशिया पेसिफिक के कनेक्टिविटी सोल्यूशन्स हेड मुनीश सेठ ने कहा खि इस सर्विस से भारतीय एंट्रप्रेन्योर को लाभ मिलेगा जो कम कीमत चुकाकर तेज इंटरनेट से कनेक्ट होना चाहते हैं.
इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए Express Wi-Fi retailer के साथ साइन अप करना होगा. इसके बाद आप डेली, वीकली और मंथली पैक्स ले सकते हैं. इसके बाद यबजर को रजिस्ट्रेशन और लॉगिन करना होगा.