Excitel का नया धमाका! लॉन्च हुआ 17 OTT और 400 Mbps स्पीड वाला प्लान, कीमत हैरान करने वाली

Excitel का नया धमाका! लॉन्च हुआ 17 OTT और 400 Mbps स्पीड वाला प्लान, कीमत हैरान करने वाली
HIGHLIGHTS

कंपनी ने हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के साथ ग्राहकों के मनोरंजन को बढ़ाने और आसान बनाने के लिए यह प्लान पेश किया है।

यह कई शहरों जैसे बैंगलोर, हैदराबाद, मैंगलोर, गुंटूर, विजयवाड़ा आदि में उपलब्ध है।

इस नए प्लान के साथ ग्राहकों को ट्रूली अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।

तेजी से विकसित हो रहे इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर Excitel ने दक्षिण भारत में ग्राहकों के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है। कंपनी ने हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के साथ ग्राहकों के मनोरंजन को बढ़ाने और आसान बनाने के लिए यह प्लान पेश किया है। नए प्लान की कीमत 12 महीनों के लिए 599 रुपए प्रतिमाह है, यानि कुल भुगतान लगभग 7,188 रुपए + टैक्स होगा।

इसके अलावा अगर आप प्रतिमाह वाले प्लान के साथ जाने चाहते हैं तो आपको प्रतिमाह 599 रुपए से अधिक का खर्च करना होगा। हालांकि, यह निश्चित नहीं है कि यह प्लान प्रतिमाह के आधार पर उपलब्ध है या नहीं। आइए अब नए प्लान के बेनेफिट्स पर एक नजर डालें।

यह भी पढ़ें: बजट में धमाल! 12GB रैम और 64MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुए दो नए चमचमाते 5G फोन्स, जानें कीमत 

Excitel New Broadband Plan

एक्साइटल इस नए प्लान के साथ दक्षिण भारत पर फोकस कर रहा है। यह कई शहरों जैसे बैंगलोर, हैदराबाद, मैंगलोर, गुंटूर, विजयवाड़ा आदि में उपलब्ध है। इस प्लान के साथ ऑफर की जा रही स्पीड 400 Mbps है। यह कंपनी अपने प्लांस के साथ FUP (फेयर यूज़ेज पॉलिसी) लिमिट नहीं रखती, जिसका मतलब है कि इस प्लान के साथ ग्राहकों को ट्रूली अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।

इस प्लान के OTT बेनेफिट्स में aha, SunNXT, ETV, NammaFlix आदि जैसे 17 प्लेटफॉर्म्स के कॉन्टेन्ट का एक्सेस शामिल है। साथ ही यूजर्स को 300+ लाइव टीवी चैनल्स भी देखने को मिलेंगे।

Excitel new plan launched

आप एक्साइटल का कनेक्शन इसकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। आप कंपनी की दूसरी कम कीमत वाली पेशकशों को भी देख सकते हैं जो उन ग्राहकों के लिए एक अच्छी डील हो सकती है जो किफायती ब्रॉडबैंड कनेक्शन्स तलाश रहे हैं। ध्यान दें कि एक्साइटल ने इस नए प्लान को लॉन्च करने के लिए OTT Play के साथ पार्टनरशिप की है जो दक्षिण भारत के ग्राहकों के लिए OTT बेनेफिट्स और लाइव टीवी बेनेफिट्स ऑफर करता है।

यह भी पढ़ें: Jio Special Offer! इस नए 5G फोन की खरीद पर मिल रहा 4500 रुपए का डिस्काउंट वाउचर, अभी कर दें बुक

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo