Excitel के मेगा ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च, 399 रुपये के रिचार्ज पर मिल रहा 100Mbps की स्पीड पर अनिलमिटेड डाटा
इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर Excitel ने फेस्टिवल सीजन के लिए नए ब्रॉडबैंड प्लान का ऐलान किया है
Excitel की तरफ से इन रिचार्ज प्लान पर हाई स्पीड इंटरनेट डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें 100Mbps, 200 Mbps, और 300 Mbps की अधिकतम स्पीड शामिल है
Excitel की तरफ से यह सुविधा देशभर के 12 शहरों में लागू होगी। इसके लिए ग्राहक को 100 Mbps स्पीड की स्पीड ऑफर के लिए 399 रुपये प्रतिमाह का रिचार्ज कराना होगा
इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर Excitel ने फेस्टिवल सीजन के लिए नए ब्रॉडबैंड प्लान का ऐलान किया है। Excitel की तरफ से इन रिचार्ज प्लान पर हाई स्पीड इंटरनेट डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें 100Mbps, 200 Mbps, और 300 Mbps की अधिकतम स्पीड शामिल है। Excitel की तरफ से यह सुविधा देशभर के 12 शहरों में लागू होगी। इसके लिए ग्राहक को 100 Mbps स्पीड की स्पीड ऑफर के लिए 399 रुपये प्रतिमाह का रिचार्ज कराना होगा। वही 300 Mbps इंटरनेट स्पीड के लिए 499 रुपये दने होगे।
Excitel के ब्रॉडबैंड प्लान 4 माह, 6 माह, 9 माह, 12 माह की वैलिडिटी प्लान के साथ आते हैं। यह सभी प्लान 26 अक्टूबर 2020 से प्रभावी हो गए हैं। मौजूदा वक्त में यह ब्रॉडबैंड प्लान 12 शहरों जैसे दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, बैंगलोर, विजयवाड़ा, कानपुर, लखनऊ, जयपुर, प्रयागराज, झांसी, उन्नाव, विशाखापत्तन और गुंटर में उपलब्ध कराये जा रहे हैं। Excitel की कोशिश साल 2021 तक देश के 50 शहरों तक पहुंचने की है।
Excitel की तरफ से एक माह की वैलिडिटी तीन प्लान पेश किये गये हैं। इसमें 699 रुपये में 100Mbps, 849 रुपये में 200Mbps, 999 रुपये में 300Mbps की स्पीड ऑफर की जाती है वही तीन माह की वैलिडिटी के भी तीन प्लान लॉन्च किये गये हैं। इसमें 565 रुपये में 100Mbps, 638 रुपये में 200Mbps, 732 रुपये में 300Mbps स्पीड मिली थी। Excitel के चार माह के दो प्लान आते हैं। इसमें 508 रुपये के प्लान में 100mbps की स्पीड और 636 रुपये के प्लान पर 300mbps स्पीड मिलती है। वहीं 6 माह के दो प्लान पेश किये गये हैं।
490 रुपये के प्लान में 100Mbps और 600 रुपये के प्लान में 300Mbps स्पीड ऑफर की जाती है। 9 माह का 424 रुपये वाले प्लान में 100Mbps और 553 रुपये के प्लान में 300Mbps की स्पीड मिलती है। वही 12 माह के प्लान में 399 रुपये के प्लान में 100mbps और 499 रुपये के प्लान में 300Mbps की स्पीड मिलती है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile