Jio की तुलना में आधी कीमत में बढ़िया इंटरनेट दे रही है यह कंपनी, देखें प्लान
Jio को कड़ी टक्कर दे रहा है Excitel का यह प्लान
Jio Fiber को मात दे रहे हैं Excitel के ब्रॉडबैंड प्लान
Excitel की लंबी अवधि के प्लान पड़ रहे हैं बेहद सस्ते
अगर आप महंगे इंटरनेट रिचार्ज प्लान (internet recharge plan) से परेशान हो गए हैं तो घबराइए मत, आज हम आपको बहुत बढ़िया रिचार्ज प्लान (best recharge plan) के बारे में बता रहे हैं जो कि ब्रॉडबैंड प्लान (broadband plan) है और इस तरह आप बेहद सस्ते में इंटरनेट (cheapest recharge) का उपयोग कर सकते हैं। आज हम बात कर रहे हैं एक्साइटल (Excitel) ब्रॉडबैंड के बारे में जिसकी कीमत जियो फाइबर (Jio Fiber) के मुक़ाबले बेहद कम है और यह बढ़िया स्पीड पर इंटरनेट (internet) ऑफर कर रहा है।
यह भी पढ़ें: POCO X4 Pro 5G के स्पेक्स Amazon लिस्टिंग से आए सामने, 28 फरवरी को होगा लॉन्च
Excitel का Rs 600 वाला प्लान (Excitel Rs 600 Plan)
एकसाइटल (Excitel) का यह प्लान Rs 600 में आता है और प्लान की अवधि 30 दिनों की है। प्लान में 100Mbps की स्पीड पर इंटरनेट मिलेगा और प्लान में आपको कोई इन्स्टालेशन चार्ज भी नहीं देना होगा। हालांकि, प्लान को लेने के लिए आपको सिक्योरिटी डिपॉज़िट के तौर पर Rs 2000 देने होंगे।
अगर आप कंपनी का तीन महीने वाला प्लान चुनते हैं तो आपको हर महीने Rs 565 देने होंगे, वहीं अगर 4 महीने का प्लान चुनते हैं तो आपको Rs 508 देने होंगे। इसके अलावा, 6 महीने के लिए प्लान में Rs 490 प्रति महीने देने होंगे जबकि नौ महीने के लिए हर महीने Rs 424 देने होंगे। आखिर में बात करें एक साल की अवधि के लिए प्लान की तो आप Rs 399 में प्रति माह रिचार्ज मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें: घर बैठे हो रहे हैं बोर तो ज़रूर देखें हमेशा पसंद की जाने वाली ये वेब सीरीज़
अगर आप सोच रहे हैं कि जियो (jio) की तुलना में ये प्लान सस्ते कैसे हुए तो बता दें कि जियो (Jio) के मासिक प्लान की कीमत Rs 699 है जबकि अगर आप एक्साइटल (Exitel) के लंबी अवधि के प्लान चुनते हैं तो महीने का खर्च लगभग आधे दाम में पड़ता है।