digit zero1 awards

Ericsson, IIT दिल्ली के बीच 5G को भारत में लाने के लिए हुआ समझौता

Ericsson, IIT दिल्ली के बीच 5G को भारत में लाने के लिए हुआ समझौता
HIGHLIGHTS

5G की टेस्टिंग के लिए Ericsson IIT दिल्ली में एक सेंटर को स्थापित करेगा.

भारत में डिजिटल इंडिया पहल को तेज़ करने के लिए स्वीडिश कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी Ericsson ने IIT दिल्ली के साथ भारत में 5G टेक्नोलॉजी लाने के लिए एक समझौता किया है. 5G की टेस्टिंग के लिए Ericsson IIT दिल्ली में एक सेंटर को स्थापित करेगा. यहीं से भारत में 5G टेक्नोलॉजी को लाने के लिए आगे काम किया जायेगा. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.

Ericsson के भारतीय प्रमुख पाओलो कोलेल्ला ने कहा है कि, “यह प्रोग्राम अनुसंधान, नवाचार और औद्योगिक प्रोजेक्ट को वितरित करने पर ध्यान केंद्रित करेगा जो अगले-पीढ़ी के 5G नेटवर्क को भारत में विकसित करने पर काम करेगा.” 5G के पहले स्टेज की टेस्टिंग 2017 की पहली 6 महीनों में की जाएगी.

वैसे आपको बता दें कि, फ़िलहाल भारत में 4G नेटवर्क को लेकर काफी धमाल मचा हुआ है. जब से Jio ने अपनी 4G सेवा भारत में लॉन्च की है तभी से बाज़ार में काफी हलचल मची हुई है. वैसे आज Jio की फ्री सेवायें ख़त्म हो रही है और कल से आपको Jio की डाटा सेवा को इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने होंगे.

इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo