Airtel-Jio के उड़े होश, भारत में एंट्री के लिए Starlink तैयार, जानें आगे क्या होगा

Updated on 11-Nov-2024

Airtel-Jio के होश उड़ने वाले हैं. Elon Musk की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink भारतीय बाजार में प्रवेश करने के लिए एक कदम और आगे बढ़ चुकी है. Starlink ने सरकार की डेटा स्थानीयकरण और सुरक्षा जरूरतों का पालन करने पर सहमति जताई है. यानी जल्द ही भारत में भी सैटेलाइट इंटरनेट देने के लिए Starlink को लाइसेंस मिल सकता है.

इसको लेकर मनीकंट्रोल ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट के अनुसार, यह प्रतिबद्धता भारत के दूरसंचार विभाग (DoT) के साथ कई बैठकों के बाद आई है. सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा लाइसेंस या GMPCS लाइसेंस को लेकर कंपनी ने जरूरी मुख्य दिशा-निर्देशों का पालन करने पर सहमति जता दी है. हालांकि, Starlink ने अभी तक आधिकारिक रूप से इसको जमा नहीं किया है.

GMPCS लाइसेंस के होगा अप्लाई

डेटा स्थानीयकरण नियम में जरूरी है कि सैटेलाइट कम्युनिकेशन कंपनी सभी यूजर्स डेटा भारत के अंदर ही स्टोर करेगी. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर सरकारी खुफिया एजेंसी को डेटा देखने की परमिशन दें. इन नियमों का पालन GMPCS लाइसेंस प्राप्त करने के लिए जरूरी है.

यह भी पढ़ें: कंबल में फोन छिपाकर रिकॉर्डिंग, कुछ ही देर में नई फिल्म अपलोड..Tamil Rockers के एडमिन ने खोले सारे राज

इस लाइसेंस को लेने के लिए जरूरी है कि सैटेलाइट इंटरनेट कंपनियों को ट्रायल स्पेक्ट्रम हासिल करने और शुरुआती संचालन शुरू करने की अनुमति देता है. Starlink ने पहली बार अक्टूबर 2022 में GMPCS लाइसेंस के लिए आवेदन किया था. इसके अलावा इंडियन नेशनल स्पेस प्रोमोशन एंड ऑथोराइजशन सेंटर (IN-SPACe) के साथ भी काम कर रहा है.

स्टारलिंक की तारीफ

भारत में Starlink का डेवलपमेंट तेजी से हो रहा है. ट्रंप ने भी मस्क के इस प्रोजक्ट की प्रशंसा की है. मस्क स्टारलिंक के प्रभाव को दुनियाभर में बढ़ाना चाहते हैं. इससे जियो एयरटेल की टेंशन बढ़ने वाली है. आगे यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि Starlink को स्पेक्ट्रम आवंटन किस तरह मिलता है.

जियो-एयरटेल की मांग है कि स्पेक्ट्रम की नीलामी की जाए जबकि स्टारलिंक की मांग है सैटेलाइट इंटरनेट के लिए स्पेक्ट्रम का आवंटन प्रशासनिक स्तर पर किया जाए. जिसके लिए सरकार की ओर से भी पजिटिव संकेत मिल चुके हैं.

यह भी पढ़ें: चोरी तो दूर, फोन को हाथ लगाने की भी नहीं सोचेगा चोर..OnePlus 13 का जबरदस्त फीचर!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :