DoT का निर्णय: जुलाई 2018 से 13 अंकों के मोबाइल नंबर्स होंगे जारी
चीज़ों को और सुरक्षित बनाने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकॉम ने 1 जुलाई 2018 से ग्राहकों को 13 अंकों की मोबाइल नंबर जारी करने का निर्देश जारी किया है.
अगर आपको लगता है कि फोन नंबर याद रखना दर्द है, तो अब जल्द आपको 13 अंकों के मोबाइल नंबर्स याद रखने होंगे. चीज़ों को और सुरक्षित बनाने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकॉम ने 1 जुलाई 2018 से ग्राहकों को 13 अंकों की मोबाइल नंबर जारी करने का निर्देश जारी किया है.
मौजूदा ग्राहकों के मोबाइल नंबर 1 अक्टूबर, 2018 से 13 अंकों में बदल जाएँगे. DoT ने इसके लिए 31 दिसम्बर 2018 की समयसीमा दी है.
एक स्टेटमेंट में एक सीनियर BSNL ऑफिसर ने कहा, “यह निर्णय लिया गया है कि 13 अंकों की M2M (मशीन-टू-मशीन) नंबरिंग योजना 1 जुलाई 2018 से शुरू की जाएगी. इस तारिख से सभी नए M2M मोबाइल कनेक्शंस 13 अंकों के होंगे. 10 अंकों के मोबाइल नंबर्स को 13 अंकों में बदलने के लिए 1 अक्टूबर 2018 से माइग्रेशन शुरू किया जाएगा और इसे 31 दिसम्बर 2018 तक पूरा किया जाएगा.”
M2M सिम एक ऐसी तकनीक है जो स्मार्टफोंस और अन्य डिवाइसेज़ को एक दूसरे से और अन्य IoT डिवाइसेज़ और सिस्टम से कम्यूनिकेट करने में मदद करती है. यह रेगुलर GSM सिम से अलग है जिन्हें एक फोन से दूसरे में ट्रांसफर किया जा सकता है.