इन दिनों ICC World Cup 2019 और क्रिकेट फैंस को ध्यान में रखते हुए Dish TV ने अपने यूज़र्स के लिए एक खास ऑफर निकाला है। इस ऑफर के तहत अगर आप सब्सक्राइबर हैं और वर्ल्ड कप में चल रहे मैच के दौरान जीतने वाली टीम का अनुमान आपने सही लगाया, तो आपको DTH कंपनी की ओर से कई रिवार्ड और डिस्काउंट कूपन मिलेंगे।
इससे पहले भी टेलीकॉम इंडस्ट्री में बाकी कंपनियों को टक्कर देने और अपने यूज़र्स को लुभाने के लिए Dish TV ने IPL 2019 के दौरान भी इस तरह का ऑफर पेश किया था, जिसके कंपनी ने वर्ल्ड कप को देखते हुए जारी रखा है। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 शुरू हो चुका है और यह इंग्लैंड में खेला जा रहा है। इस खेल में कुल 10 देश हिस्सा ले रहे हैं। Dish TV का नया ऑफर Dishkiyaon App पर उपलब्ध है।
Dish TV offer पाने के लिए करें ये काम
Dish TV के इस खास ऑफर को पाने के लिए यूज़र्स को वर्ल्ड कप में चल रहे मैच के दौरान जीतने वाली टीम का अनुमान लगाना होगा। अगर आप भी इस गेम का हिस्सा बनना चाहते हैं और ऑफर पाना चाहते हैं तो आपको अपने टीवी पर चैनल नंबर 608 लगाना होगा। इसके बाद Dishkiyaon ऐप ओपन करनी होगी और स्क्रीन पर आपको LIVE चल रहे मैच दिखाई देंगे।
मैच में आपको कौन सी टीम मैच जीतेगी इसका अनुमान लगाना होगा। TelecomTalk की आयी रिपोर्ट की मानें तो गेम में खेलने वाली हर टीम के लिए एक फोन अलग से दिखाई देगा। आपको किसी एक टीम के नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। इस गेम के लिए यूजर्स को टाइम लिमिट है जिसमें सब्सक्राइबर्स को जीतने वाली टीम का अनुमान लगाकर मिसकॉल देनी होगी। अगर आप पांच सही अनुमान लगाते हैं तो आपको एक महीने का रिचार्ज फ्री में दिया जाएगा।
नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें।