अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए अब Dish TV ने एक नया दांव खेल दिया है। अभी कुछ समय पहले कुछ चैनल के हटा लिए जाने के कारण कुछ यूजर्स को कंपनी से काफी नाराजगी थी लेकिन अब सामने आ रहा है कि कंपनी ने सभी को खुश कर दिया है।
कंपनी ने एक ‘भारत क्रिकेट कॉम्बो’ लॉन्च किया है। इसे कंपनी की ओर से Dish TV पर लॉन्च किया गया है, इसके अलावा कंपनी ने ‘वैल्यू कॉम्बो’ को D2h के लिए लॉन्च कर दिया है। आपको बता देते हैं इस ऑफर को क्रिकेट प्रेमियों के लिए Rs 1,270 और Rs 1,291 की कीमत में लॉन्च किया गया है, और इसमें सभी टैक्स भी शामिल हैं। यह ऑफर कंपनी और यूजर्स के लिए काफी लाभदायद लग रहा है क्योंकि इसके लॉन्च के बाद से कंपनी के यूजर्स की संख्या दोगुनी हो गई है।
अभी हाल ही में टाटा स्काई की ओर से भी अपने यूजर्स को एक नया तोहफा दिया था। ऐसा कहा जा रहा है कि इसके माध्यम से कंपनी रीजनल चैनल्स की ओर भी अपना रुझान दिखाते हुए यूजर्स को अपनी और खींचना चाहती है। इन नए पैक्स में आपको 10 अलग अलग भारतीय भाषाओँ के पैक्स मिल रहे हैं, इन पैक्स की शुरुआत कीमत Rs 206 प्रतिमहीना है।
इन पैक्स की सबसे खास बात यह है कि यह FTA चैनल्स के साथ आ रही हैं, इसका मतलब है कि आपको एक ही कीमत में दोनों ही पैक्स का लाभ मिल रहा है। यह कीमत भी टैक्स के साथ आपको यहाँ बताई गई है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि अभी हाल ही में कंपनी की ओर से कुछ फ्लेक्सी एनुअल प्लान्स लॉन्च किये गए थे। इन प्लान को आप एक महीने की फीस देने के बाद लगभग 12 महीने के बाद आपको यह कैश-बैक के रूप में मिल जाती है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
PUBG Mobile को जल्द Zombie Mode के साथ ही मिलेगा म्युटेंट हथियार और ऑटो-रिक्शा फीचर
Microsoft के वायरलेस डिस्प्ले एप्प से अब Xbox One पर खेल सकते हैं PC गेम्स