मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी डाटाविंड ने यह घोषणा की है कि वह देश में दिवाली से पहले टेलीकॉम सेवा देना प्रारंभ करेगा. इसके साथ ही अपनी एक स्टेटमेंट में कंपनी के CEO और फाउंडर सुनीत सिंह तुली ने कहा है कि, “हमने देश में इस सेवा को देने के लिए नेटवर्क ऑपरेटर से बात कर ली है. और इसके लिए हमने VNO लाइसेंस के लिए एप्लीकेशन भी दायर कर दी है. और यह दिवाली से पहले पूरा हो जाएगा.”
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
VNO एक ऐसे सेवा है जो आपको टेलीकॉम सेवा प्रदान करती है जैसे मोबाइल लैंडलाइन और इंटरनेट लेकिन केवल बड़े ऑपरेटर जैसे BSNL, MTNL और airtel आदि की तरह. इस सेवा के माध्यम से आपके कॉस्ट में कमी आएगी.
VNO (Virtual network operators) को नेटवर्क सर्विस ऑपरेटर के एक्सटेंशन या टेलीकॉम सर्विस प्रदाता के एक्सटेंशन के रूप में देखे जाते हैं. इसके साथ ही बता दें कि तुली ने आगे कहा कि, “डाटाविंड का यह लक्ष्य है कि वह आप तक बढ़िया से बढ़िया इंटरनेट एक्सेस दे सके और हम जल्द ही ऐसा करने वाले हैं.”
अगर निर्देशों की बात करें तो VNO टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर की तरह ही सभी सेवाएं प्रदान कर सकता है. इसके साथ ही यह सरकार को भी उतनी ही फीस अदा करते हैं. इसका मतलब है कि आने वाले समय में डाटाविंड आपको बढिया सर्विस देने वाला है.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 की फोटो हुई लीक
इसे भी देखें: जिओनी S6 प्रो स्मार्टफ़ोन TENAA पर आया नज़र