Coronavirus Effect: Tata Sky ने पेश की एमर्जन्सी क्रेडिट फैसिलिटी

Coronavirus Effect: Tata Sky ने पेश की एमर्जन्सी क्रेडिट फैसिलिटी
HIGHLIGHTS

Tata Sky दे रहा है एमर्जन्सी क्रेडिट फैसिलिटी

दस इंटरैक्टिव चैनल भी कर सकते हैं एक्सैस

TRAI ने देश में लोकडाउन से जूझ रहे लोगों की समस्या को कम करने के लिए टेलीकॉम प्रदाताओं से उपभोक्ताओं की सहायता के लिए कहा है और DTH ऑपरेटर Tata Sky इस बीच खास ऑफर के साथ आया है जो लोगों को घरों पर रहने में मदद करेगा।

Tata Sky ने अपने ग्राहकों के लिए एमर्जन्सी क्रेडिट फैसिलिटी की घोषणा की है। कंपनी ने अपनी दस इंटरैक्टिव कंटेंट सेवाओं को सब्सक्राइबर्स के लिए मुफ्त कर दिया है।

Tata Sky EMERGENCY CREDIT FACILITY क्या है?

एमर्जन्सी क्रेडिट फैसिलिटी ऐसे लोगों के लिए है जो डीलर न मिलने के कारण अपने अकाउंट रीचार्ज नहीं कर पा रहे हैं। टाटा स्काई ऐसे लोगों के लिए एक सीमित समय के लिए बैलेन्स लोन ऑफर कर रहा है। यह लोन अमाउंट यूज़र द्वारा सर्विस री-एक्टिवेट करते ही यूज़र के अकाउंट से कटेगा। यह लोन नॉन-टेक व्यूवर्स के लिए है जो खुद से रीचार्ज करना नहीं जानते हैं या किसी कारण से रीचार्ज नहीं कर पा रहे हैं।

EMERGENCY CREDIT FACILITY का लाभ कैसे उठाएँ?

इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए 080-61999922 पर टाटा स्काई को मिस्सड कॉल दें।

10 फ्री इंटरैक्टिव चैनल

Tata Sky अपने नेटवर्क पर 10 इंटरैक्टिव चैनल का फ्री एक्सैस दे रहा है। इसमें Dance Studio, Fitness, Smart Manager, Vedic Maths आदि शामिल हैं। इन चैनल्स को टाटा स्काई ऐप से टाटा स्की सेट टॉप बॉक्स पर एक्सैस कर सकते हैं। यह ऐप android, iOS और विंडोज़ पर उपलब्ध है।

टाटा स्काई लोकडाउन में लोगों को घर पर रहने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए फिटनेस सेवाएं ऑफर कर रहा है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo