अगर हम Connect Broadband की बात करें तो यह पंजाब का एक जाना माना ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाता नाम है। कंपनी के पास अब 50Mbps की स्पीड वाले प्लान हैं। हालाँकि इन प्लान की सबसे खास बात है कि इनमें आपको FUP लिमिट के बाद भी बढ़िया डाटा मिल रहा है, और स्पीड भी कमाल की मिल रही है। अगर हम Rs 1,299 की कीमत में आने वाले पालन की चर्चा करें तो इसमें आपको FUP लिमिट के बाद भी 40Mbps की स्पीड मिलने वाली है।
हालाँकि इतना ही नहीं इस प्लान में आपको मात्र यही सब नहीं मिल रहा है, इस प्लान प्लान में आपको लैंडलाइन वॉयस कॉलिंग भी मिल रही है। ऐसा ही कुछ हमने BSNL के साथ भी देखा है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि ऐसा ही कुछ आपको Reliance JioFiber और Airtel Xstream Fiber में भी मिल रहा है।
आपको बता देते हैं कि कंपनी के पास अब Rs 599 की कीमत से शुरू होकर मिलने वाले लगभग 6 प्लान हैं। इन प्लान्स में आपको 50Mbps की स्पीड से लेकर 100GB डाटा तक की FUP लिमिट मिल रही है। हालाँकि इस लिमिट के ख़त्म होने के बाद भी आपको 10Mbps की स्पीड मिलने वाली है। हालाँकि यह भी कहा जा सकता है कि Connect Broadband की ओर से ऑफर की जा रही है 50Mbps की स्पीड और FUP लिमिट ही सभी प्लान में आपको अलग अलग मिल रही है, इसके अलावा सब कुछ इन प्लान्स में एक जैसा ही है।
इस लिस्ट में दूसरे प्लान की चर्चा करें तो यह Rs 649 की कीमत में आता है, इसके अलावा Rs 699 वाला भी एक प्लान इस लिस्ट में है, साथ ही Rs 799 की कीमत में आने वाला एक अन्य प्लान भी इस लिस्ट में शामिल है। आपको बता देते हैं कि इन प्लान्स में आपको क्रमश: 100GB, 200GB, और 350GB की FUP लिमिट मिल रही है।
हालाँकि कंपनी के पास एक अन्य प्लान Rs 999 की कीमत में भी आता है, जो आपको 50Mbps की स्पीड के साथ ही मिल रहा है, हालाँकि इसमें आपको 550Gb डाटा की FUP लिमिट मिल रही है, इस लिमिट के ख़त्म होने के बाद आपको 30Mbps की स्पीड मिलने वाली है।
हालाँकि इतना ही नहीं आपको बता देते हैं कि एक अन्य प्लान जिसकी हम ऊपर भी चर्चा कर चुके हैं भी इस श्रेणी में ही आता है, इस प्लान को Rs 1,299 में लिया जा सकता है, इस प्लान में भी आपको 50Mbps की स्पीड मिल रही है, इसके अलावा आपको इसमें 1TB डाटा की FUP लिमिट मिल रही है, इसके साथ ही जैसे ही आपको यह लिमिट ख़त्म होती है तो आपको 40Mbps की स्पीड मिलना शुरू हो जाती है। इसे अगर हम अन्य कंपनियों के साथ देखें तो यह 1Mbps या 512Kbps ही बचती है। इस कारण ही इस प्लान को ऐसा माना जा रहा है कि यह BSNL, Jio और Airtel को टक्कर दे सकते हैं।