टैरिफ बढ़ने के बाद Airtel और Vodafone Idea के प्लान्स इस तरह हैं एक दूसरे से अलग
Rs 148 से शुरू होते हैं Airtel के प्लान
Vodafone Idea पेश करता है Rs 149 से शुरू होने वाले प्लान
Airtel और Vodafone Idea ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। दोनों टेलिकॉम ऑपरेटर कई प्रीपेड रिचार्ज वाउचर्स ऑफर कर रहे हैं। Airtel का नया अनलिमिटेड प्लान Rs 148 से शुरू होता है और Rs 2,398 तक जाता है। दूसरी ओर बात करें Vodafone Idea की तो इसके प्लान्स की कमीत Rs 149 से शुरू होकर Rs 2,399 तक जाती है। आज हम बात कर रहे हैं कि किस तरह ये लेटेस्ट प्लान्स एक दूसरे को टक्कर देते हैं।
Airtel Rs 148 Vs Vodafone Idea Rs 149 Plan
Airtel का नया Rs 148 का प्लान 28 दिन की वैधता के साथ आता है और यूज़र्स इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स, 2GB डाटा तथा 300 SMS का लाभ उठा सकते हैं। बात करें Vodafone Idea की तो Rs 149 के प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स (1000 मिनट ऑफ-नेट कॉल्स), 2GB डाटा और 300 SMS मिलते हैं और इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है।
Airtel Rs 248 Vs Vodafone Idea Rs 249 Plan
Rs 248 में आया एयरटेल का नया प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है और प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 1.5GB डाटा और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। इसकी तुलना में Vodafone Idea के Rs 249 के प्लान में कुल 28 दिन की वैधता मिलती है और साथ ही यूज़र्स अनलिमिटेड कॉल्स (1000 मिनट ऑफ-नेट कॉल्स), प्रतिदिन 1.5GB डाटा और हर रोज़ 100 SMS का लाभ उठा सकते हैं।
Airtel Rs 298 Vs Vodafone Idea Rs 299 Plan
Airtel के Rs 298 के प्रीपेड प्लान में 28 दिनों की अवधि के लिए प्रतिदिन 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। इसी तरह Vodafone के Rs 299 के प्लान में यूज़र्स को 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल्स (1000 मिनट ऑफ-नेट कॉल्स), प्रतिदिन 2GB डाटा और 100 SMS मिल रहे हैं।
Airtel Rs 598 Vs Vodafone Idea Rs 599 Plan
अगला प्लान Airtel का Rs 598 वाला प्लान है जिसकी वैधता 84 दिनों की है और इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल्स, प्रतिदिन 1.5GB डाटा और 100 SMS मिलेंगे। इसी तरह Vodafone Idea के Rs 599 के प्लान में 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल्स (3000 मिनट ऑफ-नेट कॉल्स), प्रतिदिन 1.5GB डाटा और प्रतिदिन 100 SMS ऑफर किए जा रहे हैं।
Airtel Rs 698 Vs Vodafone Rs 699 Plan
Rs 698 में आने वाला Airtel का प्रीपेड रिचार्ज 84 दिन की वैधता के साथ आता है और इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, प्रतिदिन 100 SMS और 2GB डाटा ऑफर करता है। Vodafone Idea का Rs 699 में आने वाला प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स (3000 मिनट ऑफ-नेट कॉल्स), प्रतिदिन 2GB डाटा और 100 SMS ऑफर करता है और इस प्लान की मान्यता 84 दिनों के लिए है।
Airtel Rs 1,498 Vs Vodafone Idea Rs 1,499 Plan
Airtel के इस लॉन्ग-टर्म प्लान की बात करें तो यह Rs 1,498 की कीमत में आता है और इसकी वैधता 365 दिनों की है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 3,600 SMS और 24GB डाटा मिलता है। Vodafone Idea के Rs 1,499 में आने वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स (12,000 मिनट ऑफ-नेट कॉल्स), 24GB डाटा और 3,600 SMS मिलते हैं।
Airtel Rs 2,398 Vs Vodafone Idea Rs 2,399 Plan
Airtel के Rs 2,398 वाले प्लान की अवधि 365 दिनों की है और इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और 1.5GB डाटा का लाभ मिलता है। Vodafone Idea के Rs 2,399 वाले प्लान की बात करें तो इसमें 365 दिनों की वैधता के लिए अनलिमिटेड कॉल्स (12,000 मिनट ऑफ-नेट कॉल्स), प्रतिदिन 1.5GB डाटा और 100 SMS मिलते हैं।
Vodafone Idea Rs 379 की कीमत में एक टैरिफ प्लान पेश करता है जिसकी अवधि 84 दिनों की है और यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉलिंग (3,000 मिनट ऑफ-नेट कॉल्स), प्रतिदिन 1,000 SMS और प्रतिदिन 6GB डाटा मिलता है। Vodafone Idea चार नए फर्स्ट रिचार्ज प्लान Rs 97, Rs 197, Rs 297 और Rs 647 भी पेश का रहा है।