JioPhone की ओर से नए प्रीपेड प्लान्स को पेश किया गया है, इन नए प्रीपेड प्लान्स में आपको 14 दिनों की वैलिडिटी के लिए बहुत सारा डेटा और कॉलिंग बेनेफिट्स मिल रहे हैं। इन प्लान्स की कीमत Rs 39 और Rs 69 है। JioPhone इसके अलावा अपने प्रीपेड प्लान्स के साथ बाय वन गेट वन फ्री का ऑफर भी दे रहा है। यह भी पढ़ें: Vi का सबसे बड़ा कारनामा! देखें क्या Vodafone-Idea (Vi) की आंधी में बह जायेंगे Airtel-Jio
Reliance Jio ने अपने कुछ बेहद नए प्रीपेड प्लान्स को पेश किया है, यह प्लान्स JioPhone Users के लुए मात्र 100 रुपये अंदर पेश किये गए हैं। हालाँकि इसके अलावा कंपनी की ओर से जियो[फोन प्रीपेड प्लान्स के लिए एक खरीदो एक फ्री में पाओ ऑफर की भी घोषणा की है। यह प्लान्स एक ही श्रेणी में आते हैं, ओर आपको यानी जियोफोन यूजर्स को एक कोम्प्लेमेंट्री प्लान को उसी कीमत में उपलब्ध कराता है। इन नए जियोफोन के लिए लॉन्च किये गए जियो प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी 14 दिनों की है, और इन प्लान्स में आपको डेटा के साथ ही कॉलिंग बेनेफिट्स भी मिल रहे हैं। आपको बता देते है कि इन प्लान्स की कीमत 39 रुपये और 69 रुपये है। यह भी पढ़ें: iPhone 13 के लॉन्च से पहले ही सस्ते हुए iPhone 12 सीरीज़ के फोंस, जल्दी देखें नई Price list
यहाँ आपको बता देते है कि जियोफोन प्रीपेड प्लान जिसकी कीमत 39 रुपये है, इस प्लान में आप 100MB हाई-स्पीड डेटा का लाभ उठा सकते हैं, इसके अलावा आपको इन प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 14 दिनों की वैलिडिटी दे रहा है। हालाँकि आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको 1400MB डेटा 14दिनों के लिए मिल रहा है, हालाँकि डेटा की खपत के बाद 64Kbps की स्पीड ही रह जाती है। यह भी पढ़ें: क्या ढूंढ रहे हैं एक बढ़िया Gaming Laptop? ज़रूर देखें Flipkart पर ये बेस्ट डील्स
इसके अलावा अगर हम दूसरे प्लान की बात करें तो यह 69 रुपये की कीमत में आता है, इस प्लान में आपको 0.5GB हाई स्पीड डेटा रोजाना मिल रहा है, इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 14 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। इस प्लान में आपको 7GB डेटा मिल रहा है, जो 14 दिनों में बांटा गया है, हालाँकि डेटा को इस्तेमाल करने के बाद आपको मात्र 64Kbps की स्पीड ही मिलती है। यह भी पढ़ें: गूगल के एक डिवाइस की कीमत देकर 2 ले जा सकते हैं घर, कैसे और कहां मिलेगा ये ऑफर…
Jio ने यह भी घोषणा की है कि वह JioPhone उपयोगकर्ताओं को प्रति माह 300 मुफ्त आउटगोइंग कॉल प्रदान करेगा, जो चल रही महामारी के कारण अपने Jio प्लान को रिचार्ज नहीं कर पाए हैं। रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से घोषित पहल महामारी की पूरी अवधि के लिए उपर्युक्त Jio उपयोगकर्ताओं को प्रति दिन 10 मिनट की पेशकश करेगी। यह भी पढ़ें: BSNL ने लगाई सभी प्रीपेड ब्रॉडबैंड सेवाओं पर रोक, इस बड़े फैसले से Airtel-Jio और Vodafone की हो जाएगी मौज
अगर कुछ अन्य प्रीपेड जियोफोन प्लान्स की बात करें तो आपको बता देते है कि कंपनी ने एक के साथ एक फ्री प्लान की भी घोषणा की है। इन प्लान्स की कीमत 75 रुपये, 125 रुपये, 175 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये में आते हैं। इन प्लान्स में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, और 0.1GB, 0.5GB, 1GB और 2GB डेटा क्रमश: मिल रहा है, हालाँकि अगर हम 75 रुपये की कीमत में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो इसमें आपको 50 SMS भी प्रतिदिन मिलते हैं। इसके अलावा आपको अगर हम 25 रुपये वाले प्लान की चर्चा करें तो इसमें आपको 300 SMS प्रतिदिन मिलते हैं। इसके अलावा 155 रुपये और 185 की कीमत में आने वाले प्लान में आपको 100 SMS डेली मिल रहे हैं। यह भी पढ़ें: व्यू वंस से लेकर लाइव लोकेशन तक के ये फीचर Whatsapp को आपके लिए बना देते हैं और भी खास