देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियां Reliance Jio, Vodafone-Idea और Airtel अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए प्रतिदिन 2GB डेटा (Data) के साथ कई प्लान (Plan) पेश किए हैं। हालांकि, सबसे कम कीमत वाला प्लान (Plan) वास्तव में सबसे सस्ता (Cheapest) नहीं है। कोई प्लान (Plan) कितना सस्ता (Cheapest) है इसका अंदाजा आप एक दिन के खर्च के हिसाब से लगा सकते हैं। आज हम आपको तीन कंपनियों (Reliance Jio, Airtel और Vi) के सबसे सस्ते रोज 2GB डेटा (Data) वाले प्लांस (Plans) के बारे में बताएंगे। आइए जानते है कि आखिर Reliance Jio का प्लान (Plan) आपको सस्ता (Cheapest) पड़ रहा है, या फिर Airtel और Vodafone Idea इस बात को लेकर Reliance Jio को पीछे छोड़ देते हैं।
यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया 152 रुपए की कीमत वाला धाकड़ प्लान, Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल
रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) का यह डेली 2GB डेटा (Data) के साथ आने वाला लॉंग टर्म वैलीडिटी वाला प्लान (Plan) है। कंपनी का यह प्लान (Plan) 2,879 रुपये में 365 दिन की वैलिडिटी ऑफर करता है। यानी एक दिन में इस प्लान (Plan) के साथ आपके लगभग 7.8 रुपये खर्च होते हैं। इस प्लान (Plan) में प्रतिदिन 2GB डेटा (Data) मिलता है। इस तरह प्लान (Plan) में कुल 730GB डेटा (Data) मिलता है। इसके साथ ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100SMS की सुविधा मिल रही है। इस प्लान (Plan) में जियो (Jio) ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस
Vodafone-Idea का भी एक धांसू प्लान (Plan) है, इस प्लान (Plan) में डेली 2GB डेटा (Data) मिलता है। इसकी कीमत 539 रुपये है, इस रिचार्ज प्लान (Plan) में आपको 56 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। इस तरह इस प्लान (Plan) में एक दिन का खर्चा 9.6 रुपये आता है। इस प्लान (Plan) में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कुल 112GB डेटा (Data) मिलता है। इसके अलावा डेली 100 SMS भी इस प्लान (Plan) में मिलते हैं। इतना ही नहीं, इस प्लान (Plan) में बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा (Data) रोलओवर, डेटा (Data) डिलाइट और वी मूवीज और टीवी क्लासिक तक फ्री एक्सेस मिलता है।
यह भी पढ़ें: Jio का किफ़ायती लैपटॉप JioBook Window 10 पर करेगा काम, इस साल के आखिर तक हो सकता है लॉन्च
एयरटेल (Airtel) के इस प्लान (Plan) की कीमत 2,999 रुपये है, जिसमें से 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। दूसरे शब्दों में कहें तो एक दिन में इस प्लान (Plan) में लगभग 8.2 रुपये खर्च होते हैं। इस प्लान (Plan) में प्रतिदिन 2GB डेटा (Data) मिलता है। इस तरह कुल 730GB डेटा (Data) आपको इस प्लान (Plan) में मिलता है। साथ ही ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS की पेशकश की जा रही है। सब्सक्राइबर्स को Disney+ Hotstar, प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन, फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक आदि की फ्री मेंबरशिप भी मिलती है।
यह भी पढ़ें: Vodafone Idea महज़ Rs 200 से कम में दे रहा है ये सारे बेनिफिट्स, Jio-Airtel को दे रहा है मात
नोट: रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के प्रीपेड प्लांस देखें यहाँ!